रामगंज में धुम धाम से मना बलभ्रद भगवान का पुजनोत्सव
बलभ्रद भगवान के बातये रास्ते पर चलने का लें संकल्प़़-अरूण वर्मा
कलवार समाज के लोगों ने लिया एकता बनये रखने का लिया संकल्प
JNA.राजा वर्मा
पत्रकार नगर,खगड़िया। कलवार महासभा के द्वारा सदर प्रखंड स्तरीय भगवान सहस़्बाहुर्जुन का पूजन धुमधाम से मनाये जाने का समाचार मिला है। jna के अनुसार सदर प्रखंड के संसारपुर ग्राम के महर्षि मेंही अंग्रेजी आवासीय विधालय रामगंज में बलभ्रद पुजनोत्सव कार्यक्रम में बड़े संख्या में बलभद्र भगवान का पुजा कर दुआ मांगे। वहीं संघ के अध्यक्ष राम वहादुर भगत ने अपने संबोधन में एकता का संदेश दिया। वहीं सचिव सदाशिव जायसवाल ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रखंड स्तरीय है और पहली वार रामगंज,संसारपुर में हुआ है। वहीं ऑल रिपोर्टर्स युनियन ऑफ नेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा ने कहा ऐसे कार्यक्रम को जिले के सभी प्रखंडों में करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होनें कहा कार्यक्रम में परिवार
के सभी सदस्य एक साथ पुजनोंत्सव कार्यक्रम में आकर उपस्थिति काबिले तारिफ है । वहीं जमालपुर गोगरी के पूर्व शिक्षक योगेन्द्र चौधरी ने अपने संबोधन में एकता पर बल दिया। मौके पर दशरथ भगत, कैलाश भगत,प्रफुल्ल कुमार वर्मा, प्रणव कुमार,डॉ० एच प्रसाद,सधना देवी, नवलेश कुमार वर्मा, विरेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र प्रसाद, डा0 कृष्णानंद भगत,ब्रहमानंद भगत सहित दर्जनों कलवार समज के लोगों ने अपने अपने बिचार प्रकट किये। वहीं दुर दराज से आये बच्चों में मुस्कान,कोमल,साक्षी के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुति कर श्रोताओं को मन मुग्ध कर दिया और खुब तालियां बजती रहीं। ज्ञात हो कि ऐसे कार्यक्रम जिला स्तर पर भी प्रत्येक बर्ष जिला मुख्यालय में आयोजित होते रहे हैं। वहीं कई महिलाओं ने अपने अपने बिचारों को रक्खा।कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरूष मौजुद दिखे।
रामगंज में धुम धाम से मना बलभ्रद भगवान का पुजनोत्सव बलभ्रद भगवान के बातये रास्ते पर चलने का लें संकल्प़़-अरूण वर्मा
Related articles