राबड़ी,मीसा,लालू के पैत्रिक आवास सहित 17 स्थानों पर सीबीआई का छापेमारी,जानें क्या है,मामला
नेटवर्क डेस्क/पटना (आर आर वर्मा)।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के खिलाफ फिलवक्त भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
JNA के अनुसार दिल्ली और पटना ,फुलबरिया ग्राम सहित बिहार में करीब 17 जगहों पर छापेमारी की शुरू है।वहीं लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी छापेमारी सुप्तावस्था यानी सूर्योंदय से पूर्व से ही की जा रही है।
सुत्तों के अनुसार मामला आरआरबी में हुई गड़बड़ी का बताया जा रहा है।वहीं 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे और उनके कार्यकाल में गड़बड़ी को लेकर यह छापेमारी हो रही है।
इधर जागदूत टीम के द्वारा राबड़ी आवास के पास राजद नेताओं से पूछ-ताछ के क्रम में जगदूत को बताया की राजनीति से पूर्वाग्रह से ग्रस्ति से होकर छापेमारी की जा रही है ।राजद नेताओं ने बताया कि बराबर cbi छापेमारी चर रही है लेकिन कहीं कुछ मिल नहीं पा रहा है।वहीं गोपालगंज में लालू प्रसाद के आस-पड़ोस के लोग भय से घर छोड़ चल दिये जाने का समाचार मिले हैं।