Homeखगड़िया सदरराज्यव्यापी आह्वान पर अंगिका समाज ने डीएम के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

राज्यव्यापी आह्वान पर अंगिका समाज ने डीएम के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

अंगिका भाषा को राजभाषा के आठवीं सूची में शामिल करे सरकार – किरण देव यादव

खगड़िया: अंगिका समाज के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर समाहरणालय के सामने फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के सहभागिता से धरना प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव सकलदेव तथा मंच संचालन जिला सचिव शुभंकर ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि अंगिका समाज देश में व्याप्त अपसंस्कृति, बेरोजगारी, मंहगाई, अग्नीपथ योजना के खिलाफ आंदोलन करते हुए कृषि को उद्योग का दर्जा देने, अंगिका को राजभाषा के आठवीं सूची में दर्ज करने, सेना बहाली की प्रक्रिया पूर्ववत रखने, पेट्रोल डीजल गैस का मूल्य घटाने, दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने, छात्र नौजवानों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, गिरफ्तार छात्र नौजवानों को रिहा करने, आंदोलन के क्रम में किया गया मुकदमा वापस लेने, छात्र नौजवान अभिभावक को प्रताड़ित करने पर रोक लगाने, भारतीय सभ्यता संस्कृति को अक्षुण्ण रखने की मांग जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति से किया।
धरना में संगठन सचिव सुधीर जी, वित्त सचिव हरि बोल जी, सहकारिता सचिव अजीत जी, अजय, प्रभु , शिव , तरुण देव, वीरेंद्र , अशोक, वकील , विजय आदि ने मांगों के बाबत सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
महासचिव सकल देव जी ने कहा सरकार से देश नहीं संभल रहा है तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दे।
जिला सचिव शुभंकर ने कहा की अग्नीपथ योजना से देश की सुरक्षा पर कुठाराघात होगा, देश जनहित में इसे वापस लेना चाहिए।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here