Homeखगड़िया सदरराजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर...

राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर हो रहा भव्य सजावट

  • चैती दुर्गा पूजा के भक्तिरस में डूबा शहर का चप्पा-चप्पा
  • रामनवमी की तैयारी भी जोरों पर
  • कोरोना के कारण दो वर्ष बाद मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

खगड़िया सदर : चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी को लेकर शहर का चप्पा-चप्पा भक्तिरस में डूब गया है। चहुंओर चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी की तैयारी शुरू हो गई हैं।

कोरोना के कारण दो वर्षों तक मेला के साथ-साथ पूजा-अर्चना पर प्रतिबंध के कारण इस बार श्रद्धालुओं में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर पूजा समिति के आयोजक भी चैती दुर्गा पूजा को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं। मेला के दौरान इस बार भी कोरोना गाइड लाइन का पुरा ख्याल रखा जायेगा। जानकारी के अनुसार राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में इस बार चैती दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जायेगा।

श्री श्री 108 वासंती चैती दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले दो वर्ष बाद इस बार श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर पायेंगे। पंचमुखी हनुमान मंदिर में भव्य पंडाल से लेकर आकर्षण तोरणद्वार इस बार आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। वहीं, राजेंद्र चौक से लेकर स्टेशन रोड के आसपास तक भव्य सजावट जोरों पर है। मेला समित के अमित कुमार प्रिंस के अनुसार मेला एवं पूजा-अर्चना के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पुरा ख्याल रखा जायेगा। वहीं प्रिंस ने कहा 2 तारीख को कलश स्थापना दुर्गा मंदिर में किया जाएगा समिति के पदाधिकारी से लेकर सदस्यों कमल कुमार, पंकज कुमार रंजन, वकील यादव, कुणाल यादव, मुकेश कुमार, तुषार कुमार अमित कुमार प्रिंस,की मेला सफल बनाने में अहम भूमिका होगी। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जायेगा। खासकर पूजा-अर्चना के दौरान महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी।

रामनवमी पर विशेष व्यवस्था

रामनवमी पर भी पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने विशेष व्यवस्था की है। भीड़ को नियंत्रित रखने के समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मुश्तैदी के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे। रामनवमी के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य सजावट का निर्णय लिया गया है। रामनवमी पर भव्य सजावट श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here