राजेंद्र गर्ग के निधन के बाद परिवार ने किए नेत्रदान l

समालखा(लोकेश झा):जीटी रोड समालखा निवासी राजेंद्र गर्ग आर्य के निधन पर उनकी धर्मपत्नी कमलेश गर्ग आर्य, उनके भाई सतनारायण गर्ग, अनिल गर्ग, अमी चंद गर्ग तथा बेटे दिनेश गर्ग ने नेत्रदान करवाएं जानकारी देते हुए जन सेवा दल समालखा के सचिव पंकज अरोड़ा गोल्डी, रवि सचदेवा, कुलभूषण अरोड़ा, संजीव खन्ना ने बताया कि आज हमें जानकारी मिली थी राजेंद्र गर्ग आर्य जी के निधन के उपरांत उनकी धर्मपत्नी उनके नेत्रदान करवाना चाहती है तो सूचना पानीपत जन सेवा दल की टीम को दी गई जन सेवा दल पानीपत के चमन लाल गुलाटी, कृष्ण मनचंदा, कमल गुलाटी ने आकर नेत्रदान का कार्य पूर्ण करवाया नेत्रदान के उपरांत गर्ग परिवार को प्रमाण पत्र भी भेंट किया गया इस अवसर पर चमन लाल गुलाटी ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ी सेवा नेत्रदान है आज गर्ग परिवार ने नेत्रदान करवाया है वह नहीं जानते कि किन लोगों को यह आंखें लगेगी यह वह सेवा कार्य किया गया है जो निस्वार्थ भाव से है ,क्योंकि संस्कार के बाद तो केवल इन आंखों से दो चुटकी राख भी नहीं बनती, इस अवसर पर 5 बार गायत्री मंत्र जाप करके प्रार्थना भी की गई इस अवसर पर कई संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :