- राजस्थान सरकार 1.33 करोड़ महिलाओ को स्मार्ट फोन देकर,
-क्या ? सरकार उनका खिंचाव रोज़गार की ओर लाना चहाती है , -या फिर कोई नया दाॅव खेलना चहाती है .
__________________________
Pushpa Bhati journalist. Blogger. Jaipur in Rajasthan.
गहलोत सरकार के बेनर तले— चिरंजीवी परिवारो की महिलाओ को नि:शुल्क स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक इन्टरनेट डेटा फ्री स्कीम की कवायद शुरू हो चुकी है -. दूसरी ओर देखा जाए तो गहलोत सरकार चुनावी मोड़ पर है , तीन साल बाद महिलाए कब ,कहां से, कैसे फ्री इन्टरनेट उपलब्ध करवा पाऐगी
यह विचारणीय मुद्दा है ।
महिलाओ के लिए अच्छी सोच रखना अच्छे फैसले लेना प्रत्येक सरकार का कर्तव्य होता है ,पर अनुकूल वातावरण व परिस्थितियो में लिये गए फैसले कभी तकलीफ नही देते है , वो इल्म न जाने, वो इल्म खाने की चाबी सौंप गए ।
मै एक पत्रकार हूं आऐ दिन टीवी पर व अखबार की सुर्खिया में गहलोत सरकार की स्मार्टफोन फोन की कवायद तेज को देखते ,पढ़ते हुए मैने चिरंजीवी परिवार की महिला से स्मार्टफोन को लेकर खुशी जताई तो , उसने बड़े ही रूआसे भाव में जवाब देते हुए कहा- “सगला टाबर तो भूखा मरण लाग रहैया- मै फोन बजाती फिरा” अब आप खुद ही महिला द्वारा कही गई बात से अन्दाजा लगा सकते है कि महिलाए को स्मार्ट फोन से कितना फायदा होने वाला है. सरकार उन्हे तोहफे में रोजगार देने के बजाय सहुलियत के तौर पर तीन साल डाटा फ्री देकर, -बाकि साल इंतजार नही — दुबारा लाओ ,दुबारा पाओ की स्कीम दे रही है , सरकार का यह तरीका कितना उचित रहेगा, क्या फोन पाने वाली महिलाओ के लिए तीन साल बाद इन्टरनेट डेटा फ्री के लिए कोई विकल्प बच पायेगा या फिर गहलोत सरकार की सहयोगी बनकर रह जाऐगी, अगर हां ऐसा होता है तो
1 करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवार की मुख्य महिला गहलोत सरकार के फैंसले से खुश रहती है तो एक परिवार में कितने लोग-वोट होते है ये आप सब बखूबी से जानते हो वाकई ही इतिहास के पन्नो पर पांच साल बाद अदली-बदली वाली सरकार के खेल को विराम चिन्ह लग सकता है । अब देखना ये होगा कि गहलोत सरकार दवारा 1.33 लाख चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को खुश करने में गहलोत सरकार के ये तोहफे कितने मायने रखते है।
क्या आज के जमाने में इस बात का आभास होना बहुत जरूरी है .नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की योजना है ,फिर सरकार को धरातल पर उतराने के परियोजना है। बेरोज़गार महिलाओ को रोजगार मुहैय्या करवा पाने मे गहलोत सरकार खरी उतर पाऐगी या फिर–
सच्चाई लिखने से मेरी कलम मुझे अटकाती नही ,रेत पर भवन नही बनाए जा सकते है, मजबूत फैसले मजबूती पैदा करते है, शोर मचाने से कोई कार्य मंगल नही हो सकता है , सुना है ,आजकल आलीशान ब॔गले को गिराने मे भी लोग वक्त नही लगाते है , ये ज्योतिषी विधा का जमाना है ।
Pushpa Bhati journalist. Blogger. Jaipur in Rajasthan. 7690007876
बड़ी खबरें :
- बिहार के सभी सीटों पर बसपा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी उन्होंने कहा इंडिया और एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए बसपा तैयार है ...
- भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की बैटरी के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया
- बिहार में सभी लोकसभा क्षेत्र सीटों पर बसपा उम्मीदवार खड़ा करेंगी , प्रत्येक वार्ड में बनाऊंगा बसपा का सक्रिय सदस्य– जिला अध्यक्ष
- हैंडलूम विशेषज्ञों की असम में मेगा मीट, पानीपत से कारोबारी पहुंचेंगे
- विश्व सनातन संघ ने कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित
- आरपीएफ पुलिस ने चोरो के गैंग के सात सदस्यों को धर धर दावोचा
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, पूनम ने कहा थैंक्स डॉक्टर
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी