राजद सूप्रीमों लालू यादव का हनुमान भोला यादव गिरफ्तार,कईठिकानों पर द्वापा,रिमांड पर सीबीआई करेगी पड़ताल

राजद सूप्रीमों लालू यादव का हनुमान भोला यादव गिरफ्तार,कई ठिकानों पर छापा,रिमांड पर सीबीआई करेगी पड़ताल
ऑनलाईन नेटवर्क/(आर आर वर्मा)
पटना/दिल्ली/दरभंगा.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी आरजेडी पूर्व विधायक कदम से कदम मिलाकर चलने वाले,भोला यादव को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. Jna के अनुसार सीबीआई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए भोला यादव को गिरफ्तार किया है.जगदूत टीम के अनुसार बिहार के दरभंगा, पटना सहित उनके चार ठिकानों पर छापेमारी भी की भी सूचना है. सूत्रों के मुताबिक नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी स्कैम का है.जबकि
आरजेडी नेता भोला यादव को सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया गया है,तथा सीबीआई ने आगामी 2 अगस्त तक भोला यादव की रिमांड मांगी थी और दिल्ली की राहुल एवेन्यू कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है.हलांकि भोला यादव अगले एक सप्ताह तक सीबीआई की रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान सीबीआई तथा आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी. भोला यादव के साथ-साथ ह्रदयानंद चौधरी को भी सीबीआई रिमांड पर भेजा गया है जो जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने ये कारवाई की है.
ज्ञात हो कि , ह्रदयानंद चौधरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. जबकि, ह्रदयानंद ने लालू यादव की बेटी हेमा यादव को जमीन गिफ्ट किया था तथा मुंहबोली बहन बताकर ह्रदयानंद ने तोहफे रूप में हेमा को जमीन दिये जाने का मामला है . इधर राजद के लोगों में तरह तरह की चर्चाएँ फिरते दिरवे.

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :