- राजद ने अम्बेडकर पर चर्चा कार्यक्रम के लिए अलौली विधायक रामवृक्ष सदा को प्रभारी व पप्पू डोम को सह प्रभारी खगड़िया का नियुक्त किया
JNA.अभिषेक राज
पत्रकार नगर, खगडिया।पप्पू डोम बनें खगड़िया राजद अम्बेडकर पर चर्चा कार्यक्रम के सह प्रभारी। जिनको परबत्ता, गोगरी, बैलदोर में कार्यक्रम सफल बनाना।jna के अनुसार बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने खगड़िया जिला में पार्टी के अंबेडकर पर चर्चा कार्यक्रम ले प्रभारी नियुक्त किया। अलौली खगड़िया के लोकप्रिय विधायक माननीय रामवृक्ष सदा को खगड़िया का प्रभारी बनाया वहीं दूसरी और संजीव कुमार राजद सचिव को सह प्रभारी बनाया जिनको प्रखंड अलौली, अलौली नगर, खगड़िया, खगड़िया नगर, मानसी चौथम प्रभार दिया गया। और पार्टी ने संगठन मजबूत और अंबेडकर पर चर्चा कार्यक्रम के लिए परबत्ता, बैलदोर गोगरी के लिए एक प्रभारी तौर पर पूर्व विधायक चंदन राम, सह प्रभारी के रूप में कुमार रंजन , पप्पू डोम को बनाया है। वहीं पप्पू डोम ने कहा अपनी जवाबदेही को सकुशल निर्वहन करेंगे।