रहीमपुर दक्षिणी पंचायतों के सभी टोलों और गांवों में पर्याप्त मात्रा में नाव उपलब्ध-प्रियदर्शना सिंह
पत्रकार नगर, खगड़िया। (आर आर वर्मा).गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच चम्मनटोला के लोगों का हाल-चाल जानने जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह पहुंचीं । यहां पहुंच कर देखा कि आसपास के तमाम खेत में लगे फसल डूब चुके हैं । गांव को चारों तरफ से गंगा का पानी घेरे हुए हैं । लोगों को जानवर के लिए चारा लाने में काफी परेशानी हो रही है । यदि पानी टिक गया तो जानवरों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । जलस्तर यदि थोड़ा और बढ़ेगा तो लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश करना शुरू हो जाएगा । ऐसे में प्रशासन से मांग करता हूं कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दे और तत्काल रहीमपुर मध्य और रहीमपुर दक्षिणी पंचायतों के सभी टोलों और गांवों में पर्याप्त मात्रा में नाव उपलब्ध करवाएं ताकि लोग शहर आ जा सके और अपने जानवरों के लिए चारा उपलब्ध करा सके । जिप सदस्य के साथ साथ शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह बबलू कुमार से विपिन राय आदि करीब दर्जनो युवा मौजुद थे ।
Home खगड़िया सदर रहीमपुर दक्षिणी पंचायतों के सभी टोलों और गांवों में पर्याप्त मात्रा में नाव उपलब्ध-प्रियदर्शना सिंह