भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र तथा बहन सुभद्रा से सीख लें – डॉ अरविन्द वर्मा
खगड़िया(S.K.Verma):भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा दिवस पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र तथा बहन सुभद्रा को नमन करते हुए कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा पुरी में आज से शुरु हुए जगन्नाथ रथ यात्रा में तीन रथ पर अलग अलग सवार हो चले भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र तथा बहन सुभद्रा से सीख लेने की आवश्यकता है कि भाई भाई और भाई बहन में आपसी प्रेम और एकता बनी रहे। आज, कलियुग में इसका ठीक उल्टा हो रहा है। सगा भाई भी एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं। भाई भाई के एकता की दूरियां भी बढ़ गई है। इस परिस्थिति में कलवार सेवक समाज के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने भगवान बलभद्र तथा जगन्नाथ जी से विनती की है कि विश्व के मानव समाज में व्याप्त विषमताएं दूर हो, भाई भाई के बीच एकता बनी रहे और सबों को सद्बुद्धि मिले।