समालखा(लोकेश झा): नेशनल सोशल आर्गनाइजेशन की पानीपत शाखा द्वारा समालखा के एस एल कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l स्वर्गीय सोहन लाल चोपड़ा के जन्मदिवस पर उनके पुत्र दीपक चोपड़ा ने उनकी याद में यह आयोजन करवाया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि करनाल के सांसद संजय भाटिया के सुपुत्र चांद भाटिया पहुंचे l इस मौके पर चांद भाटिया ने कहा हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी तुरंत पूरी हो जाती हैl रक्तदान करने से हमें घबराना नहीं चाहिए l रक्तदान शिविर संस्था द्वारा।रक्तदान शिविर में क़रीबन 200 से ज़्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 132 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में पानीपत व करनाल रेड क्रॉस के माध्यम से रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में सभी रक्तदाताओं के लिए जलपान और भोजन की सुविधा करवाई गई। दीपक चोपड़ा ने कहा रक्तदान महादान है और हम इस प्रकार साल में तीन रक्तदान शिविर लगाया करेंगे। शिविर में विशेष सहयोग अभिषेक यादव व साहिल अरोड़ा का रहा। इस मौक़े पर संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से जितेंद्र नरवाल व पंकज शर्मा, राज्य कार्यकारिणी से इशु जैन व रवींद्र मलिक, दीक्षित अग्रवाल, शुभम गुप्ता, नीतीश पॉल, बंटू गोयल, दीपक सिंह, कार्तिक, वासु, कनिका चुग, इशा त्यागी, इशा तिगरानिया, प्रियांशु कम्बोज, प्रिया कम्बोज, संयम जैन आदि मौजूद रहे।