जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार से कौशल कुमार का रिपोर्ट
खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत हरिपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र में हर्षोल्लास पूर्वक बाबा विश्वकर्मा का प्रतिमा स्थापित कर किया गया पूजा अर्चना।वही पूजा उपरांत भक्ति गानों के साथ रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया,वही रंगारंग कार्यक्रम के दौरान लाइन मैन सहित मौजूद दर्शक ने खूब लगाए ठुमके।रंगारंग कार्यक्रम से पूर्व मौजूद कनीय विद्युत अभियंता सूरज कुमार ने क्षेत्र की समस्या से भी अवगत कराएं , उन्होंने बताए कि बिजली आपूर्ति कम मिलने के कारण मजबूरन बस बिजली कटौती कर बारी ~ बारी से सभी पंचायत में बिजली दिया जाता है।मौके पे मौजूद S.B.O ~ निरंजन कुमार , S.B.O~ श्रवण कुमार , कार्यपालक सहायक ~अजीत कुमार , S.B.O ~आशीष कुमार , L.M ~रोहित कुमार , L.M ~राजेश कुमार चौधरी , L.M – रामनारायण तांती, L.M ~विनोद तांती ,धर्मदेव मुखिया ,शत्रुधन कुमार।