रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला एसपी से न्याय की गुहार, सुरक्षा की मांग
पत्रकार नगर, खगरिया(सुमित कुमार)।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंगदारी मांगने को लेकर मामला पकड़ा तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में भदास दक्षिणी ग्राम के वार्ड नंबर 6 के निवासी बृजेश चंद्र वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।उन्होने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में कहा गया कि 7 जुलाई की रात्रि राजा कुमार ,घनश्याम कुमार गोलू कुमार, चीकू कुमार सहित 4-5 अज्ञात लोगों ने 50000 रंगदारी की मांग की तथा घर के दरवाजे पर आकर गाली – गलौज करते हुए हलवे हथियार से जानलेवा हमला किया ।आवेदक के अनुसार राजा कुमार के पिता को इस संबंध में मोबाइल से घटित घटना की जानकारी देने पर पिता ने कहा दारु नहीं पिएगा तो क्या करेगा ।इधर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया की पड़ताल किया जा रहा है । दोनों पक्षों से आवेदन आया है आवेदक ने एसपी से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय देने की मांग की।