योजनाओं को विभागीय मापदंडों के अनुरूप संचालित करने का दिया निर्देश

खगड़िया सदर: को उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त ने बाल विकास योजनाओं के तहत संचालित सेवाओं को विभागीय मानक के अनुरूप चलाने का निर्देश दिया।

 

उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम उनके द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय अलौली के अंतर्गत हरिपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों के भ्रमण के दौरान सभी पंजी संधारित नहीं रहने, साफ-सफाई नहीं रहने एवं बिना पोशाक के बच्चों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए निर्देश दिया गया की सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निर्धारित मापदंडों के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका आंगनवाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा से संबंधित किट अनिवार्य रूप से रखना सुनिश्चित करें।

उप विकास आयुक्त ने निदेशालय द्वारा निर्गत मीनू को सभी केंद्रों में लागू करने एवं उसके तहत निर्धारित मात्रा के अनुसार बच्चों को पोषक आहार देने का निर्देश दिया। साथ में मीनू को बड़े बड़े अक्षरों में आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया।

दिनांक 21.03.22 से 04.04.22 तक आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत 0-6 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी, वजन मापने, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान करने का निर्देश दिया गया था। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि किसी भी सीडीपीओ द्वारा संख्यात्मक डाटा अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिस पर उप विकास आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए प्रतिवेदन को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं से सर्वे कराने एवं टीकाकरण से पूर्व सभी बच्चों का ड्यू लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।

आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि बेलदौर और मानसी के पूर्ण रुप से बंद आंगनवाड़ी केंद्रों की लिखित सूचना उपलब्ध कराई जाए। सभी सीडीपीओ को आगामी बैठक से अध्ययन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया साथ में परियोजना स्थल पर महिला पर्यवेक्षिका के साथ आहूत बैठक की कार्रवाई प्रतिवेदन भी जिला प्रोग्राम कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में खगड़िया की उपलब्धि 103% पाई गई। लेकिन गोगरी परियोजना की उपलब्धि लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 64% ही थी। इस आलोक में उप विकास आयुक्त ने गोगरी प्रखंड के सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को अपने सेक्टर अंतर्गत लाभुकों की कुल संख्या एवं लाभ प्राप्त कर चुके लोगों की संख्या का संख्यात्मक प्रतिवेदन 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंडों की महिला पर्यवेक्षिकाओं को अपने क्षेत्र के अंतर्गत वंचित लाभुकों का सर्वे कर 1 सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने गोगरी के महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि प्राप्त करने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया।

बैठक में सीडीपीओ परबत्ता द्वारा जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन हेतु समय पर ओटीपी पंचायत सचिव से प्राप्त नहीं होने से उत्पन्न कठिनाई के संबंध में अवगत कराया। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि इस संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से पत्राचार करें।

समेकित बाल विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस श्रीमती सुनीता कुमारी सहित सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका शामिल हुईं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :