कलवार समाज के बढ़ते कदम को अब, कोई रोक नहीं सकता – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
खगड़िया(S.K.Verma):कलवार समाज के बढ़ते कदम को अब कोई रोक नहीं सकता है। देश के कलवार बंधुओं ने अपने अपने बच्चों को व्यापार के बजाय देश सेवा में योगदान करने के लिए प्रेरित करना शुरू कर दिया है, जिसका परिणाम है यूपीएससी की परीक्षा 2021 के प्रकाशित परिणाम में कलवार समाज के मेधावी छात्र छात्राओं ने बाजी मारी और सफ़लता हासिल की। उक्त बातें, कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने एक भेंट में मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा अररिया, बिहार से आशीष कुमार भगत और कुमार सानू भगत, असम से आयुषी कलवार और महाराष्ट्र से रामेन्द्र प्रसाद ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर कलवार समाज का मान बढ़ाया। कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वर्मा ने देश के सभी यूपीएससी परीक्षा में सफल युवक एवं युवतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा मुझे विश्वास है कलवार समाज के युवा वर्ग हर शिकवे शिकायत को भूला कर देश की तरक्की के लिए अपने आपको समर्पित करते हुए राष्ट्र हित में ही कार्यों का संपादन करेंगे। यूपीएससी परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख हैं डॉ एच प्रसाद, ई.अभिषेक, अभिलाष, अरुण वर्मा, भोला वर्मा, कैलाश चन्द्र, ई. बी पी वर्मा, प्रदीप भगत, अशोक कुमार चौधरी, इन्दु प्रभा, अभिलाषा, अशोक वर्मा, दिनेश भगत, सुप्रिया भगत, डॉ उदय शंकर भगत, सदाशिव जायसवाल, सुशील कुमार व्याहुत, सत्येंद्र भगत, नूतन कुमारी, मधुबाला देवी, मनोज कुमार भगत, दिलीप भगत, सोनू जायसवाल, डॉ सुबोध कुमार, उदय शंकर साह तथा संजना जायसवाल आदि।