यूनियन बैंक, मुम्बई के डीजीएम संजीव सिंगला का होगा जोरदार स्वागत, 24 जनवरी को महेशखूंट में
लगेगा मेगा ऋण आउटरीच कैम्प – सोनू कुमार, एल डी एम
JNA.आर आर वर्मा
पत्रकार नगर,खगड़िया (बिहार)। ज़िले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत महेशखुंट में 24 जनवरी को आयोजित होने वाले जीविका वित्त पोषण शिविर में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय, मुंबई के उप महा प्रबंधक संजीव सिंगला का खगड़िया की धरती पर स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए लीड बैंक प्रबंधक सोनू कुमार ने मीडिया से कहा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियां जोर सोर से की जा रही है। आगे उन्होंने कहा जीविका दीदियां और उद्यमियों के लिए मेगा ऋण आउटरीच कैम्प का भी आयोजन किया गया है।