खगड़िया (अमित कुमार):यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा आज महेशखूंट के राज मानस होटल ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया,यूबीआई के उप अंचल प्रमुख, रांची से आए श्री विकास कुमार सिन्हा ने बांटे स्वीकृति पत्र.
100 से अधिक लाभुकों को मिली विभिन्न क्षेत्र के तहत 2.76 करोड़ का ऋण.
जिले के बेलदौर गोगरी , परबत्ता एवं चौथम ब्लॉक के 63 स्वंय सहायता समुह ग्रुप की महिलाओं के बीच आज 68 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति पत्र बांटे गएऋण बितरण के लिये महेशखूंट में आज कैम्प का आयोजन किया गया था।
जहां युनियन बैंक के क्षेत्र उप महाप्रबंधक ,(रांची) विकास कुमार सिन्हा के द्वारा 63 एसएचजी गुप की महिलाओं,केसीसी 22,एमएसएमई 18,रिटेल के 9 ग्राहकों बीच स्वकृति पत्र का वितरण किया गया.इस दौरान यूनियन बैंक भागलपुर के क्षेत्र प्रमुख परशुराम सिंह, ,एलडीएम सोनू कुमार, के सहित यूनियन बैंक के सभी शाखा प्रबंधक भी मौजुद रहें।एलडीएम सोनू कुमार ने बताया कि महेशखूंट में आयोजित कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक ग्राहकों को बैंक के विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत कर उन्हें स्वीकृति पत्र आदरणीय उप अंचल प्रमुख श्री विकास कुमार सिन्हा के द्वारा वितरित किया गया जिसमें छोटे एवं लघु उद्योग, केसीसी ऋण, स्वयं सहायता समूह के जीविका दीदियों को ऋण एवं खुदरा ऋण जिसके तहत गाड़ी, आवास, एजुकेशन सभी योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति की गई।पीएम जन धन योजना के तहत खाते खोले गए तथा पीएमईजीपी योजना के तहत 7 बेरोजगारों को स्व-रोजगार के लिये ऋण की स्वीकृति दी गई।।
कैंप में यूनियन बैंक के सभी शाखाओं के द्वारा संयुक्त रूप से कुल ऋण विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 2 करोड़ 76 लाख स्वीकृत की गई जिसमें कृषि के क्षेत्र में 93 लाख, रिटेल में 87 लाख, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए 101 लाख की राशि लगभग 100 से अधिक लाभुकों को दी गई।
यूनियन बैंक के रांची से आए उप महाप्रबंधक ने सभी ग्राहकों को अच्छी बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए अस्वस्थ किया एवं सभी शाखा प्रबंधक को बैंक के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए यूनियन बैंक के द्वारा ग्राहकों को हाथ से हाथ मिला कर चलने को निर्देशित किया साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक को बैंक के द्वारा जिले के हित में अच्छी योजनाओं से सभी लाभार्थियों को लाभ मिले इसके लिए निर्देशित किया और जिले के प्रगति में यूनियन बैंक सदैव अग्रणी बैंक के रूप में बेहतर काम कर प्रदर्शन करें इसके लिए मार्गदर्शन किया।
क्षेत्र प्रमुख भागलपुर श्री परशुराम सिंह ने सभी ग्राहकों को यूनियन बैंक के साथ जुड़कर बने रहने के लिए धन्यवाद दिया एवं यूनियन बैंक के साथ अपना विश्वास बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने सभी ग्राहक बंधुओं को अपने योजनाओं के बारे में अवगत कराया एवं यूनियन बैंक के द्वारा आरसीटी जो जिले का ट्रेनिंग सेंटर है जिससे सभी ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं के लिए मुफ्त में ट्रेनिंग देती है जिससे वे अपने स्तर पर एवं बैंक से ऋण लेकर स्वावलंबी बने इसके लिए सभी को हमारे आर सिटी से जुड़े रहने के लिए मार्गदर्शक किया।जिले में तीन बैंक शाखा खोलने पर . चर्चा हुई।।
यूनियन बैंक के क्षेत्र उप महाप्रबंधक से हरी झंडी मिलने के साथ ही जिले में तीन नई शाखा खोलने की कवायद शुरु हो जाएगी.जानकारी के मुताबिक एलडीएम सोनू ने मानसी प्रखण्ड के लिए सर्वे होने की भी बात कही है, तथा बेलदौर प्रखण्ड में नई शाखा खोलने का प्रस्ताव यूनियन बैंक के उच्च अधिकारी के पास भेजा गया।.बताया जाता है कि खगड़िया आगमण के क्रम में क्षेत्र उप महाप्रबंबक एलडीएम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव की समीक्षा भी किए जानकार बताते हैं कि यूनियन बैंक के
क्षेत्र उप महाप्रबंबक ने दो जगहों पर नई शाखा खोलना आमलोगों के हित में है,तो उनके स्तर से प्रस्ताव पर मुहर लगाई जा सकती है.।
महेशखूंट में शाखा प्रबंधकों के साथ क्षेत्र उप महाप्रबंबक बैठक कर यूवीआई की उपलब्धि की समीक्षा की.
गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष यूबीआई का एसीपी 82.3 प्रतिशत रहा था.बैंक का सीडी अनुपात 49.67 प्रतिशत,कृषि क्षेत्र में ऋण वितरण 75.8 प्रतिशत,एमएसएमई में 65.42 प्रतिशत,ओपीएस में 157 प्रतिशत प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 81.6 प्रतिशत तथा गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 83.05 प्रतिशत रहा है.।।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधक को भी सम्मानित किया गया जिसमें महेश कूट के शाखा प्रबंधक श्री निशिकांत चौधरी, चौथम के शाखा प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश कुमार ,निरपुर के शाखा प्रबंधक श्री चंदन कुमार एवं खगड़िया मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक श्री सुभाष गोस्वामी जी को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में रांची से आए यूनियन बैंक के क्षेत्र उप महाप्रबंधक श्री विकाश कुमार सिन्हा ,भागलपुर के क्षेत्र प्रमुख श्री परशुराम सिंह, एलडीएम सोनू कुमार , खगड़िया जिला के सभी शाखा के शाखा प्रबंधक , मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक श्री सुभाष गोस्वामी जी महेश कूट शाखा के शाखा प्रबंधक निशिकांत चौधरी नीरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार गौछारी शाखा के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश एवं अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के प्रबंधक श्री अरुण कुमार के साथ लगभग डेढ़ सौ से अधिक ग्राहक मौजूद थे ।