यूनियन बैंक के सभी शाखाओं के संयुक्त रूप से महेश्कुट में कैंप कर जीविका दीदियों के बीच आज बांटे गए 3.27 करोड़ ऋण.साथ ही मध्य विद्यालय उसरी में यूनियन मुस्कान योजना के तहत कैंप लगाकर 270 बच्चो के खोले गए खाते**
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा आज महेशखूंट के राज मानस होटल ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया,यूबीआई के उप महा प्रबंधक, केन्द्रीय कार्यालय मुंबई से आए श्री संजीव सिंगला एवम भागलपुर के क्षेत्र प्रमुख श्री परशुराम सिंह ने संयुक्त रूप से बांटे स्वीकृति पत्र.100 से अधिक स्वयं सहायता समूहों के जीविका दीदियों को मिली के तहत 3.27 करोड़ का ऋण.
Jna.अमित कुमार
पत्रकार नगर,खगड़िया…जिले के बेलदौर गोगरी , परबत्ता एवं चौथम ब्लॉक के 146 स्वंय सहायता समुह ग्रुप की महिलाओं के बीच आज 327 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति पत्र बांटे गए
.ऋण बितरण के लिये महेशखूंट में आज कैम्प का आयोजन किया गया था।
जहां युनियन बैंक के उप महाप्रबंधक ,(केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई) संजीव सिंगला के द्वारा 146 एसएचजी गुप की महिलाओं,केसीसी 27, ग्राहकों के बीच स्वकृति पत्र का वितरण किया गया.इस दौरान यूनियन बैंक भागलपुर के क्षेत्र प्रमुख परशुराम सिंह, ,एलडीएम सोनू कुमार, के सहित यूनियन बैंक के सभी शाखा प्रबंधक भी मौजुद रहें।एलडीएम सोनू कुमार ने बताया कि महेशखूंट में आयोजित कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक ग्राहकों को बैंक के विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत कर उन्हें स्वीकृति पत्र DGM श्री संजीव सिंगला के द्वारा वितरित किया गया जिसमें, केसीसी ऋण, स्वयं सहायता समूह के जीविका दीदियों को ऋण स्वीकृति की गई।पीएम जन धन योजना के तहत खाते खोले गए तथा पीएमईजीपी योजना के तहत 12 बेरोजगारों को स्व-रोजगार के लिये ऋण की स्वीकृति दी गई।।कैंप में यूनियन बैंक के सभी शाखाओं के द्वारा संयुक्त रूप से कुल ऋण कृषि के क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ 27लाख स्वीकृत की गई। लगभग 100 से अधिक लाभुकों को दी गई।यूनियन बैंक के केन्द्रीय कार्यालय से आए उप महाप्रबंधक ने सभी ग्राहकों को अच्छी बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए अस्वस्थ किया एवं सभी शाखा प्रबंधक को बैंक के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए यूनियन बैंक के द्वारा ग्राहकों को हाथ से हाथ मिला कर चलने को निर्देशित किया साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक को बैंक के द्वारा जिले के हित में अच्छी योजनाओं से सभी लाभार्थियों को लाभ मिले इसके लिए निर्देशित किया और जिले के प्रगति में यूनियन बैंक सदैव अग्रणी बैंक के रूप में बेहतर काम कर प्रदर्शन करें इसके लिए मार्गदर्शन किया।क्षेत्र प्रमुख भागलपुर श्री परशुराम सिंह ने सभी ग्राहकों को यूनियन बैंक के साथ जुड़कर बने रहने के लिए धन्यवाद दिया एवं यूनियन बैंक के साथ अपना विश्वास बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने सभी ग्राहक बंधुओं को अपने योजनाओं के बारे में अवगत कराया एवं यूनियन बैंक के द्वारा आरसीटी जो जिले का ट्रेनिंग सेंटर है जिससे सभी ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं के लिए मुफ्त में ट्रेनिंग देती है जिससे वे अपने स्तर पर एवं बैंक से ऋण लेकर स्वावलंबी बने इसके लिए सभी को हमारे आर सिटी से जुड़े रहने के लिए मार्गदर्शक किया।गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष यूबीआई का एसीपी 82.3 प्रतिशत रहा था.बैंक का सीडी अनुपात 49.67 प्रतिशत,कृषि क्षेत्र में ऋण वितरण 75.8 प्रतिशत,एमएसएमई में 65.42 प्रतिशत,ओपीएस में 157 प्रतिशत प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 81.6 प्रतिशत तथा गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 83.05 प्रतिशत रहा है.।।कार्यक्रम में उपस्थित डी पीएम जीविका श्री विनय कुमार ने अपने सभी बीपीएम एवं माइक्रो फाइनेंस मैनेजर के माध्यम से दिसंबर महीने तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को हजार से 1200 तक के समूहों के रिन उपलब्ध कराने की बात पर चर्चा की है।जीविका के द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को हजार के लगभग समूहों का चयन कर ऋण उपलब्ध कराने के लिए फॉर्म भेजा जाएगा साथ ही क्षेत्र प्रमुख परशुराम सिंह के द्वारा यह बताया गया कि जीविका के द्वारा प्राप्त सभी समूहों का क्रेडिट लिंकेज दिसंबर क्वार्टर के समापन के पूर्व कर दिया जाएगा एवं लगभग 500 समूहों को स्वीकृति पत्र दिसंबर माह में आयोजित कार्यक्रम के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।आज यूनियन बैंक के नई योजना जो यूनियन मुस्कान के नाम से है उसका मध्य विद्यालय उसरी में कैंप लगाकर आए हुए उप महाप्रबंधक श्री संजीव सिंगला, जिला शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया श्री कृष्ण मोहन ठाकुर, क्षेत्र प्रमुख भागलपुर श्री परशुराम सिंह ,एवं एलडीएम खगड़िया श्री सोनू कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।एलडीएम ने बताया कि यूनियन बैंक के यूनियन मुस्कान स्कीम 0 से 18 वर्ष के बच्चों के बचत खाता खोलने से संबंधित है जिसमें सभी बच्चों के उनके गार्जियन के साथ खाता को खोला जाएगा एवं बहुत सारे लाभ उसमे बैंक के द्वारा दिया जाएगा ।जिसमें उन्होंने सभी बच्चों के अभिभावक का चार लाख तक की बीमा एवं रिकरिंग डिपॉजिट पे टर्म इंश्योरेंस की बातों के बारे में बताया साथ ही बच्चों के इस खाता से बच्चों को भविष्य में एजुकेशन लोन में भी छूट देने की बात कही इस खाता के तहत जीरो बैलेंस मेंटेन करना है एवं खाता के माध्यम से एटीएम एवं चेक बुक मुक्त रूप से प्रदान किया जाएगा साथ ही खाते से बच्चों के स्कूल फी या पढ़ाई से संबंधित राशि को डीडी एवं एनईएफटी के माध्यम से निशुल्क देने की बात कही है।यह यूनियन मुस्कान बच्चों के लिए काफी लाभान्वित योजना है इसके तहत आज मध्य विद्यालय उसरी में कैंप का आयोजन कर 270 बच्चों का बचत खाता खोला गया साथ ही क्षेत्र प्रमुख भागलपुर ने बताया कि आज मध्य विद्यालय उसरी से हम लोग इसकी शुरुआत कर रहे हैं और जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया कि आने वाले महीनों में हम जिला के सभी विद्यालयों में कैंप कर यूनियन मुस्कान के तहत सभी बच्चों का बचत खाता खोलेंगे जो बैंक की सुविधा से अभी तक वंचित है।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैंकों को विद्यालय में कैंप लगाकर इस तरीके से खाता खोलने की कार्यक्रम को काफी सराहनीय कदम बताया और सभी अभिभावक एवं बच्चों से अधिक से अधिक इसकी लाभ लेने को कहा।कार्यक्रम में मुंबई से आए यूनियन बैंक के उप महाप्रबंधक श्री संजीव सिंगला ,भागलपुर के क्षेत्र प्रमुख श्री परशुराम सिंह, एलडीएम सोनू कुमार , खगड़िया जिला के सभी शाखा के शाखा प्रबंधक , डीपीएम जीविका श्री विनय कुमार्ट, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र खगड़िया श्री अनिंद कुमार सिंह, जीविका के मैनेजर श्री संतोष कुमार, मुख्य शाखा के प्रबंधक श्री सुभाष गोस्वामी जी महेश कूट शाखा के शाखा प्रबंधक निशिकांत चौधरी नीरपुर शाखा के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार गौछारी शाखा के शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश एवं अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के प्रबंधक श्री अरुण कुमार के साथ लगभग डेढ़ सौ से अधिक ग्राहक मौजूद थे ।