पत्रकार नगर,खगड़िया।(आर आर वर्मा )युथ
क्लब खगड़िया के 15वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज प्रातः सूर्य मंदिर चौक सन्हौली से सन्हौली गांव, राजेंद्र चौक , स्टेशन चौक होते हुए नशा मुक्ति के लिए प्रभात फेरी निकाली गई । प्रभात फेरी कार्यक्रम में यूथ क्लब खगड़िया के दर्जनों सदस्य और खिलाड़ी शामिल हुए । यह कार्यक्रम शहीद कैप्टन आनंद को समर्पित था । प्रभात फेरी स्टेशन चौक से वापस होकर राजेंद्र चौक पर सभा में तब्दील हो गई । सभा को क्लब के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, संरक्षक डॉक्टर जैनेंद्र नाहर, रंजीत कांत वर्मा डॉक्टर प्रेम कुमार डॉ शशि भारती शिक्षक कन्हैयालाल पंडित आदि ने संबोधित किया सभा का संचालन क्लब के सचिव मनीष कुमार सिंह ने किया संबोधित करते हुए वक्ताओं ने यूथ क्लब खगड़िया के 15वें स्थापना दिवस की बधाई दी और कहा कि विगत 14 वर्षों से यूथ क्लब खगड़िया से जुड़े लोग लगातार स्वच्छता, रक्तदान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति, शिक्षा तथा खेल आदि से जुड़े कार्यक्रम चलाते रहे हैं । इसका परिणाम है कि खगड़िया के सैकड़ों खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खगड़िया का मान बढ़ा चुके हैं । नशा आज हमारे समाज को खोखला करता जा रहा है । इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा । तभी हमारे समाज के बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह पाएगा । प्रभात फेरी में सुबोध कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, पवन कुमार, अक्षय कुमार, नीरज कुमार, बबलू कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, कंचन कुमार, केशव, अरमान, विकास, चाहत, रामाशंकर आदि दर्जनों लोग शामिल हुए।