समालखा(लोकेश झा):27 से 29 मई को महाराष्ट्र के चंदरपुर सीटी में ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में हरियाणा के 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसने समालखा के यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी के अंश व हिमांशु ने गोल्ड,विनीत जांगड़ा,इंदर सेन,वंश व भारत गाहल्याण ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी एकेडमी,अभिभावकों व हरियाणा का नाम रोशन किया है।मंगलवार को समालखा स्टेशन पर पहुंचने पर सभी अभिभावकों व शहरवासियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। अभिभावकों ने कोच यामीन व सागर को बधाई दी।हरियाणा टीम के हेड यामीन ने ये जानकारी देते हुए बताया कि हमारे सभी खिलाड़ियों का कड़ा मुकाबला महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाड़ियों से हुआ था।कड़े संघर्ष के बाद बच्चों ने यह मुकाबले जीते।उनकी जीत से इस खेल के दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।वे भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।नए खिलाड़ी भी इस क्षेत्र में निकलकर सामने आएंगे।उन्होंने बताया महाराष्ट्र कराटे एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के रुकने के लिए बेहतरीन इंतजाम किया हुआ था।इस अवसर पर प्रदीप,सागर,सुरेंद्र सरोहा,संजय गाहल्याण,प्रवीन जैन,नीलम जांगड़ा,रोशनी, सुनील शाह आदि उपस्थित रहे।
यामीन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चों ने गोलड जीतकर हरियाणा का नाम किया रोशन।
Related articles