याद किये गये बृज बिहारी प्रसाद,वैश्य रत्न ब्रज बिहारी प्रसाद का जयंती मनी

वैश्य रत्न ब्रज बिहारी प्रसाद प्रसाद की मनी जयंती
नेटवर्क डेस्क/पटना(राजा वर्मा)

*वैश्य रत्न ब्रज बिहारी प्रसाद जी का जयंती समारोह
पटना।(बिहार सरकार के पूर्व मंत्री *वैश्य रत्न अमर शहीद ब्रज बिहारी प्रसाद जी* का जयंती समारोह का आयोजन पटना में समीर महासेठ जी के सरकारी आवास स्थित *राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार* के कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कि कि गई।जिसमें पटना जिला अध्यक्ष *[वैश्य पोद्दार महासभा बिहार] के कन्हैया पोद्दार जी- कोषाध्यक्ष मनोज पोद्दार जी- प्रदेश संरक्षक गौरव पोद्दार जी -अनिल पोद्दार जी बिहार प्रांत संयोजक पसंद परिवार*,,,सहित और भी *वैश्य समाज के हस्ती गण वैश्य रत्न अमर अमर ब्रज बिहारी प्रसाद जी* को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनके विचारों को जीवन में उतार कर *वैश्य समाज* को मजबूत देने का सकल्प लिया।इस अवसर पर पटना जिला अध्यक्ष *कन्हैया पोद्दार जी ने पूर्व पार्षद आजाद गांधी जी* को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :