यादव महा शक्ति संगठन का 26 अगस्त को होगा झंडोत्तोलन तैयारी पूरी

यादव महा शक्ति संगठन का 26 अगस्त को होगा झंडोत्तोलन तैयारी पूरी
पत्रकार नगर,खगरिया(प्रिंस) । यादव महा शक्ति संगठन खगरिया का प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 अगस्त को यादव महा शक्ति संगठन का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाने का समाचार मिला है। उक्त जानकारी देते हुए सामन्वक सामाजी प्रफुल्ल चंद्र घोष ने बताया सदर अस्पताल चौक स्थित मछली भवन प्रांगण में 26 अगस्त को 12:30 बजे दिन में सामूहिक झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किए जायगें।समाधि ने बताया कि प्राचीन काल से बड़ी आबादी यादव की बड़ी जिम्मेदारी पर गहन परिचर्चा पर चर्चा होगी ।मौके पर समाज सेवी अजय यादब,अध्यक्ष डॉ कविंद्र कुमार, महासचिव अवध कुमार यादव, संस्थापक राकेश कुमार उर्फ पिट्टू यादव,बिजय कुमार यादब आदि मौजूद थे ।उन्होंने कहा कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :