Homeबेगूसरायमोदी नितिश की डबल इंजन का सरकार कानून व्यवस्था कायम करने मे...

मोदी नितिश की डबल इंजन का सरकार कानून व्यवस्था कायम करने मे पूरी तरह फेल हो गया है

बेगुसराय(JNAनवी आलम) भाकपा माले ऐपवा के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस पर विरोध मार्च निकाला गया और पूर्व से जिला समाहरणालय पर चल रहे घेरा डालो डेरा डालो आनदोलन स्थल पर पहुंचे और बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण

 

भाकपामाले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने किया पुष्प अर्पित कर याद किया उन्होंने कहा बाबा साहेब को याद करने की मतलब है संविधान लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता के उपर किए जा रहे फासीवादी उन्मादी हमले के खिलाफ बड़े जन आन्दोलन करने की जरूरत है जिससे संविधान लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता की रक्षा की जा सकती है बाबा साहेब ने कहा सचमुच हिन्दू राज्य हो जाएगा तो स्वतंत्रता समता खतरे मे पड़ जा जाएगा इसलिए विरोध होना जरूरी है उन्होंने कहा मोदी नितिश की डबल इंजन का सरकार कानून व्यवस्था कायम करने मे पूरी तरह फेल हो गया है

औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना के अंतर्गत पासवान जाति 6 नाबालिग दलित बच्ची सल्फास जहर की गोली खाने और 4 की मौत के मामले को उच्च स्तरीय जांच की मांग की और थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और आर्थिक रूप से मुआवजा और दलित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की आगे कहा बेगुसराय रेलबे किनारे महादलित गरीब परिवार वर्षो से बसे हुए है

उन्हे रेलबे प्रशासन झोपड़ी उजाड़ने की नोटिस जारी कर दिया है आपने घर उजाड़े जाने के खतरे से भयभीत होकर 3 दिनो से भीषण गर्मी मे छोटे छोटे बच्चे के साथ अपने पुनर्वास के लिए घेरा डालो डेरा डालो आन्दोलन मे दिन रात डटे हुए है लेकिन जिला प्रशासन वार्ता के सवाल पर संवेदनहीन बना हुआ है जबकि भाकपामाले जमीन आवास दे कर पुनर्वासित करने की मांग को लेकर लम्बे समय से धारावाहिक आन्दोलन की है

लेकिन अंचलाधिकारी एवं जिला प्रशासन सिर्फ आश्वासन के सिवाय पुनर्वासित नही बाध्य हो कर मुसहर जाति के महिला पुरूष बाल बच्चे के साथ आन्दोलन कर रहे है जिला प्रशासन और राज्य सरकार से अविलंब संवेदनशीलता दिखाते हुए सरकारी नीति के तहत 5-5 डिसमिल जमीन आवास दे कर पुनर्वासित करने की दिशा मे वार्ता करने की मांग की वार्ता नही होने की पर आन्दोलन तेज किया जाएगा आन्दोलन तीसरे दिन भी जारी है सम्बोधित भाकपामाले के वरिष्ठ नेता नूर आलम आइसा जिला अध्यक्ष अजय कुमार सोनू फर्नांज सीताराम मरर मुसहरू पासवान गोरे सदा बिरो सदा बबलू सहनी नूर इस्लाम जीमी सीता देवी मीना देवी बच्ची देवी बुदधनी देवी कला देवी सहित अन्य लोग ने सम्बोधित किया अध्यक्षता राजेश श्रीवास्तव पार्टी के नगर कमिटी सचिव ने किया
राजेश श्रीवास्तव नगर कमिटी सचिव भाकपा माले बेगुसराय

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here