18.8 C
Khagaria
Thursday, December 7, 2023
बड़ी खबरें :

मैनेजमेंट क्षेत्र में इमर्जिंग ट्रेंड्स पर नेशनल लेवल सेमिनार का आयोजन।

समालखा (लोकेश झा )!पाईट कॉलेज समालखा में मैनेजमेंट विभाग, द्वारा मैनेजमेंट क्षेत्र में इमर्जिंग ट्रेंड्स पर नेशनल लेवल सेमिनार का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया जिसमे 400 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन ज्वाइन किया | इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य प्रबंधन क्षेत्र में उभरती तकनीकों पर चर्चा करना था। कन्वेनर अखिलेश कुमार मिश्रा ने वेलकम स्पीच में सेमिनार के सभी सेशन की संक्षिप्त जानकारी दी | कार्यक्रम की शुरआत में डायरेक्टर शक्ति कुमार ने इनोवेशन और क्रिएटिविटी पर अपने विचार रखे और बताया किस तरह से मैनेजमेंट में नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है | पहले सेशन में प्रोफेसर बेदी ने ऐकडेमिक लीडरशिप की आवश्यकता और प्रासंगिकता के बारे में बताया | प्रोफेसर रघुवीर सिंह, वाईस चांसलर टी एम यू ने लेवल फाइव के नेतृत्व और इसकी प्रासंगिकता पर जोर दिया। सुधीर दुआ , एम डी ,देब्रोस ने टीक्यूएम की अवधारणा के बारे में बताया। एक पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया था जहां विधार्थियों का मैनेजमेंट क्षेत्र में क्या भविष्य होगा इस पर चर्चा की गई । प्रोफेसर विनय नांगिया ने प्रबंधन शिक्षा और एडटेक के भविष्य पर चर्चा की। राजीव गुलाटी हेड, यूएनआईटीएल ने एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप के लिए आगामी क्षेत्रों के बारे में बताया। समापन समारोह में डॉ अखिलेश मिश्रा एचओडी, डीएमएस ने ऐसे प्लेटफार्मों के महत्व को सभी प्रतिभागियों को बताया जहां विचारों के आदान प्रदान से सभी का ज्ञान बढ़ता है | राकेश तायल वाईस चेयरमैन ने रोजगार बढ़ाने के लिए एंटरप्रेंयूर्शिप के महत्व पर जोर दिया। शुभम तायल सदस्य , बीओजी ने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी।

सम्बन्धित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय खबरें

spot_img

आपके विचार

Manohar on *स्वर्गीय पासवान की स्मृति और आदर्श सदैव प्रेरणादायक:शास्त्री* खगड़िया, 26 अक्तूबर 2022 सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा निवासी पूर्व जिला परिषद् प्रत्याशी व जदयू नेता समाजसेवी स्मृतिशेष दिवंगत राजेश पासवान के याद में रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 स्थित सुशिला सदन के परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंसस प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने की।जबकि मंच संचालन डॉ0 मनोज कुमार गुप्ता ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों तथा शुभचिंतकों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पासवान की मधुर स्मृति, स्नेह,आदर्श, मार्गदर्शन एवं उनके आशीर्वाद हमसबों के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे।उन्होंने कहा कि जब कभी भी बरैय और रानीसकरपुरा पंचायत के राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में बेहतर भूमिका निभाने वालों की चर्चा होगी तो उसमें स्वर्गीय पासवान का नाम श्रद्धापूर्वक लिया जाएगा। इस अवसर पर रामपुकार पासवान, रामविलाश पासवान, रामदेव पासवान, चन्दर पासवान, अरूण पासवान, जदयू नेत्री ईशा देवी, रीना देवी, बिभा कुमारी,राजीव पासवान, अमित पासवान, सरोज पासवान, विजय पासवान, जितेन्द्र पासवान, दीपक कुमार, हरिवंश कुमार, अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्या सुशीला देवी,अनोज कृष्ण,चिराग व बिक्रम कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे