मैनेजमेंट क्षेत्र में इमर्जिंग ट्रेंड्स पर नेशनल लेवल सेमिनार का आयोजन।

समालखा (लोकेश झा )!पाईट कॉलेज समालखा में मैनेजमेंट विभाग, द्वारा मैनेजमेंट क्षेत्र में इमर्जिंग ट्रेंड्स पर नेशनल लेवल सेमिनार का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गया जिसमे 400 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन ज्वाइन किया | इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य प्रबंधन क्षेत्र में उभरती तकनीकों पर चर्चा करना था। कन्वेनर अखिलेश कुमार मिश्रा ने वेलकम स्पीच में सेमिनार के सभी सेशन की संक्षिप्त जानकारी दी | कार्यक्रम की शुरआत में डायरेक्टर शक्ति कुमार ने इनोवेशन और क्रिएटिविटी पर अपने विचार रखे और बताया किस तरह से मैनेजमेंट में नई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है | पहले सेशन में प्रोफेसर बेदी ने ऐकडेमिक लीडरशिप की आवश्यकता और प्रासंगिकता के बारे में बताया | प्रोफेसर रघुवीर सिंह, वाईस चांसलर टी एम यू ने लेवल फाइव के नेतृत्व और इसकी प्रासंगिकता पर जोर दिया। सुधीर दुआ , एम डी ,देब्रोस ने टीक्यूएम की अवधारणा के बारे में बताया। एक पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया था जहां विधार्थियों का मैनेजमेंट क्षेत्र में क्या भविष्य होगा इस पर चर्चा की गई । प्रोफेसर विनय नांगिया ने प्रबंधन शिक्षा और एडटेक के भविष्य पर चर्चा की। राजीव गुलाटी हेड, यूएनआईटीएल ने एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप के लिए आगामी क्षेत्रों के बारे में बताया। समापन समारोह में डॉ अखिलेश मिश्रा एचओडी, डीएमएस ने ऐसे प्लेटफार्मों के महत्व को सभी प्रतिभागियों को बताया जहां विचारों के आदान प्रदान से सभी का ज्ञान बढ़ता है | राकेश तायल वाईस चेयरमैन ने रोजगार बढ़ाने के लिए एंटरप्रेंयूर्शिप के महत्व पर जोर दिया। शुभम तायल सदस्य , बीओजी ने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :