मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श,
मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक,
मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे – पप्पू यादव
*पप्पू यादव ने लिखा- पिताजी नहीं रहे*
जेएनए / पी मिश्रा /मिथलेश भगत
पटना / पुर्णिया . अपने पिता के निधन के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। लिखा कि “मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणा स्रोत, मेरे पथ प्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!” इधर, सांसद के भावुक पोस्ट के पास पटना एम्स में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
पिता की सेवा में जुटे हुए थे
पप्पू यादव ने बताया था कि उनके पिता, पिछले 2 साल से बीमार थे और उन्हें पटना से पहले पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पप्पू यादव पिता की हालत बिगड़ने के बाद से ही उनकी सेवा में लगे हुए थे. उन्होंने अपने पिता के साथ अस्पताल की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वो डॉक्टर से बात करते दिखाई दे रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि वो जनसेवा और राजनीतिक काम को अपने सहयोगियों को कुछ दिनों के लिए सौंप रहे हैं और खुद पिता की सेवा में जुटे हुए हैं. जेएनए के अनुसार खुर्दा में किया जाएगा दाह संस्कार सोशल मीडिया पर पटना एम्स से तस्वीर साझा करते हुए पप्पू यादव ने लिखा कि पापा नहीं रहे…। इस पोस्ट के पास उनके समर्थकों लगातार पोस्ट कर शोक जता रहे हैं। बताया जा रहा रहा है कि आज ही पप्पू यादव अपने पिता के शव को अंतिम दर्शन के लिए मधेपुरा के खुर्दा स्थित पैतृक आवास पर ले जाएंगे। इसके बाद दाह संस्कार किया जाएगा। इस दुखद घटना के बाद से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। पप्पू यादव के साथ उनकी मां शांति प्रिया, उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन, पुत्र सार्थक रंजन, पुत्री प्रकृति रंजन, बहन डॉ. अनीता रंजन (ब्लॉक प्रमुख), उनके पति डॉ जितेंद्र सिंह यादव और अन्य पारिवारिक सदस्य इस मुश्किल घड़ी में पटना एम्स में मौजूद रहे। पुर्णिया से जेएनए के अनुसार चंद्र नारायण प्रसाद अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, एक पोता, एक पोती, दामाद, तीन नातिन और एक नाती छोड़ गए हैं। वहीं खबर देश प्रदेश में बिजली की तरह फैल गयी .इधर ऑल रिपोटर्स युनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा तथा पप्पू यादव के सिपाही पंकज मिश्रा ने शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की .