डीआईजी शिवदीप लांडे ने सोनवार को पुरैनी थाना का किया निरीक्षण।
पुरैनी मधेपुरा (अनसार आलम): कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामन राव लौंडे सोमवार को पुरैनी थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान मधेपुरा एसपी एवं पुलिस बल के द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीआईजी ने थाना के कई पंजियो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लूट पंजी, गुंडा पंजी,डकैती पंजी, सीडी पार्ट 2 एमओ इंडेक्स सहित अन्य पंजियों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए डीआईजी शिवदीप वामन लांडे ने कहा मेरा फोकस क्रिमिनल से संबंधित ही रहता है।
उन्होंने कहा एसपी राजेश कुमार मौजूद थे। निरीक्षण अच्छा रहा रिकॉर्ड अच्छा था सारी चीजें ठीक थी। सभी चीजें अपनी जगह थी कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दी गई है उसी के अनुसार क्राइम पैटर्न पर काम किया जाएगा। इस एरिया का जो भी अपराधिक इतिहास है उस पर डिस्कन हुआ। मौके पर एसपी राजेश कुमार थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास केडी यादव मृत्युंजय कुमार प्रभाकर प्रसाद राय जितेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।