सफल प्रतिभागियों के बीच किया गया परितोषिक वितरण
बिहार/छपरा (जगदीप कुमार): छपरा जिला अंतर्गत गरखा के जे एम् डी इंस्टूचियूट एवं पारा मेडिकल कॉलेज में सफल प्रतिभागियों को कॉलेज के संचालक प्रमोद कुमार यादव द्वारा पुरुस्कार सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें बिहार में हुई पारा मेडिकल कोर्स में विभिन्न विभागों मे परचम लहराया एवं अपने संस्थान का नाम रौशन किया।कॉलेज के संचालक ने कहा अब मेरे क्षेत्र के बच्चे को दिल्ली,कोटा,पटना या अन्य जगह जाने की जरूरत नही है अब अपने जिला में ही मेडिकल डिपार्टमेन्ट कॉलेज है जहाँ कम शुल्क में कोर्स करवाई जाती है एवं आपको बताते चले की मेरे
कॉलेज के बच्चे का विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे हैं।कहा जाता है सबसे बड़ा सेवा मानव सेवा ही है।चुकी आज जिस तरह से पूरे देश में बीमारी पनप रही है उसे उपचार करने के लिए हमारे संसथान के बच्चे ने अग्रिम भूमिका निभाई…अंत में
पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान कॉलेज के संचलक प्रमोद यादव ने कहा सभी विद्यार्थियों की अग्रिम भविष्य की कामना करता हूँ जहाँ भी कार्य करे आओए कर्तव्य एवं निष्ठां से करेंगे।इस सफल विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं..मूनटून कुमार,नरेश,अभिमन्यु,राकेशमिठु, नितेश,आशुतोष, सोनी ,कविता, एवं आदि विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।