*मृतक के आश्रित को निमित्त सरकारी लाभ जल्द मिले:शास्त्री*
रूपौली/पुर्णियां 23 जूलाई 22(मिथलेश भगत)
विगत वर्ष 24 मई 2021 को लालगंज विजय राय टोला, पोस्ट ढ़ोलबज्जा ,प्रखण्ड रूपौली, जिला पुर्णियां निवासी सुरेन्द्र राय पासवान की हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी गई ,जिसमें कुछ तथाकथित अपराधी सरेंडर होकर जेल के सलाखे में हैं तो कुछ पुलिस प्रशासन को चकमा देकर बाहर खुलेआम घुम रहे हैं।अपराधियों व उनके परिवार के लोगों के द्वारा मृतक के परिजन को केस उठाने के लिए भराया धमकाया जा रहा है।जिसके कारण पीड़ित परिवार भयाक्रांत हो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।उक्त बातें अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद् के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बासूकी पासवान तथा दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश सचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने उक्त हत्या के मामले से जूड़े अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित परिवार को सरकारी निमित्त देय राशि के भुगतान में अकारण विलम्ब करने पीड़िता को पेंशन का लाभ देने , आश्रित को आवास योजना का लाभ देने सहित अपराधियों व अपराधियों के परिवार के लोगों के द्वारा मृतक तथा उनके परिजन को राजपूत जाति बताकर और अनुसूचित जाति का नहीं होंने का गलत संदेश पुलिस प्रशासन व जिला कल्याण विभाग को देकर बर्गलाने के कुत्सित प्रयास से जूड़े तथ्यों के सवाल को लेकर शुक्रवार को रूपौली अंचल पहुंच अंचल अधिकारी एवं आवास कर्मियों से तथ्यात्मक वार्तालाप करने के पश्चात पत्रकारों से कही।
श्री शास्त्री ने आवास कर्मियों से बात कर कहा है कि मृतक के आश्रित को आवास ऐप्प खूलने पर नाम जोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का भी लाभ दिया जाएगा।अंचल अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा यह बताया गया है कि मृतक व उनके परिवार का जाति की जांच कर ही उन्हें अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है।मृतक अनुसूचित जाति वर्ग के दुसाध जाति से आते हैं यही सत्य है।फिर पुलिस प्रशासन या जिला कल्याण विभाग, पुर्णियां को दिग्भ्रमित नहीं होंना चाहिए।साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के नियमों के तहत मिलने वाले सभी लाभ उन मृतक के आश्रित को अविलम्ब मिलना चाहिए।
मौके पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक मोहम्मद उसमान अली, स्क्यूटिव एसिस्टेंट (आवास) जयकांत कुमार, अंचल कार्यालय के प्रधान लीपिक देवनन्दन प्रसाद, ग्रामीण आवास सहायक मिथलेश कुमार, पप्पू कुमार दास सहित मृतक सुरेन्द्र राय पासवान के परिजन मौजूद थे।
बड़ी खबरें :
- आरपीएफ पुलिस ने आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस पर केक काट कर मनाया
- लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे
- बैडमिंटन में स्नेहा और टेबल टेनिस में आर्यन ने स्वर्ण पदक जीता
- धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर
- काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर रचनाकारों ने लिया बढचढ कर भाग
- 15 आयु वर्ग शतरंज खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेतिया रवाना
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वें जयंती समारोह कांग्रेस कार्यालय खगड़िया धूम धाम से मनाया
- धुमधाम से मनायी गई पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती समारोह
- शिक्षा सेवक द्वारा वेतन वृद्धि के मांग को पूरा होने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए धन्यवाद
- स्वच्छता ही सेवा के तहत लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत स्वच्छता ग्राही द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया