मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिसो को पूर्ण रूप से लागु करे-लोकेश कुमार झा

मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिसो को पूर्ण रूप से लागु करे-लोकेश कुमार झा
बेगूसराय।(JNA)बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर / मल्टीपर्पस असिस्टेंट संघ के जिला इकाई बेगूसराय के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिसो को पूर्ण रूप से लागु करने वेतन बढ़ोतरी गृह जिला के आस पास ट्रांसफर करने सम्बंधित मांगो को पूरा नहीं करने के कारण जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर / मल्टी पर्पस असिस्टेंट दिनांक 01 -07 -2022 से 07 -09 -2022 तक काली पट्टी लगाकर दैनिक कार्यो का निर्वहन करते हुए विरोध प्रकट किया जा रहा है । संघ के जिला अध्यक्ष श्री लोकेश कुमार झा द्वारा बताया गया की इसके उपरांत भी इनकी मांगों को बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार पूर्ण नहीं करती है तो सभी कर्मी सामूहिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर श्री मुकेश कुमार, अमन कुमार, विनय कुमार, बैजू कुमार, जयंत कुमार श्रीवास्तव, अमन प्रसाद, अनिल कुमार, स्मिर्ति राज तथा रौली कुमारी के साथ अन्य कर्मी मौजद थे।

विदित हो की जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के 7 निश्चय के तहत अति महत्वकांछी निश्चय आर्थिक हल युवाओ को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम का क्रियान्वन किया जाता है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :