खगड़िया सदर : माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन अधिवेशन भवन पटना में आयोजित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से प्रत्येक जिले के चिन्हित नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खगड़िया सहित सभी जिला मुख्यालयों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया।समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, वरीय उप समाहर्ता श्री राजन कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री आनंद प्रकाश सभी अंचलों के अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी सहित नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहकर माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन से लाभान्वित हुए।माननीय मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बिहार के विकास के लिए आप सभी को काम करना है। समाज में प्रेम और भाईचारा बना रहे, इसके लिए राजस्व कर्मचारियों को अपना काम ठीक से करना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए अहर्निश काम करना होगा। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जाने पर बिहार में विकास की गति और तेज होती।माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके जनता दरबार में 70% से अधिक लोग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समस्या लेकर आते हैं। बिहार मैप 60% हत्याएं जमीन विवाद को लेकर होती हैं। राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति से भूमि विवाद से संबंधित मामलों में कमी आएगी एवं सर्वे सेटेलमेंट के काम में तेजी आएगी। राजस्व कर्मचारी ठीक से काम करेंगे तो विवाद नहीं होगा एवं झगड़ा समाप्त होगा। कर्मचारियों द्वारा सही ढंग से काम करने से समाज में सुधार आएगा। उन्होंने जल्दी ही शेष बचे राजस्व कर्मचारियों के पदों सहित अन्य विभागों में भी बहाली निकालने का निर्देश दिया।माननीय मुख्यमंत्री के अलावा माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग श्री आलोक मेहता, मुख्य सचिव बिहार सरकार श्री आमिर सुबहानी ने भी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी और निष्ठापूर्वक काम करने का निर्देश दिया।विदित हो कि अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम को नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों के नियुक्ति पत्र वितरण शहर एक दिवसीय उन्मुखीकरण शाला में भाग लेने के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। उनके साथ खगड़िया से नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी श्री मिथिलेश कुमार, श्री तरुण कुमार सिंह, श्री उज्जवल कुमार, सुश्री रजनी कुमारी, सुश्री रिंकू कुमारी, श्री एहसान आलम एवं श्री अमित कुमार भी पटना गए हुए थे, जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के समापन के बाद जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने सभागार में उपस्थित नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि माननीय मुख्यमंत्री की बातों को ग्रहण करते हुए क्षेत्र में पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं मनोयोग से कार्य करेंगे। कोई भी कर्मचारी कैजुअल ड्रेस में कार्यालय नहीं आएंगे। बिहार सरकार द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करेंगे। क्षेत्र में भी भ्रमण के दौरान फॉर्मल ड्रेस पहनेंगे। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु कार्य करेंगे।
मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों से नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट किया गया,
Related articles