*खगड़िया/बेलदौर*
*मुखिया एवं वार्ड सदस्य की मनमानी चरम सीमा पर है पन्द्रमी वित्त में हो रही लूट घसोट*
बेलदौर,खगडिया।(निरंजन सिंह) क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत हाजीनगर वार्ड नं 10 मैं पीसीसी सड़क घनश्याम मालाकार के दरवाजे से लेकर 100 से 200 फीट की दूरी तक पन्द्रमी वित्त योजना के द्वारा गली नली में मिट्टी वर्क किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि फाइबर ब्लॉक ईंट बिछाने की वर्क की जाएगी लेकिन मुखिया वार्ड सदस्य के द्वारा योजना की बोर्ड नहीं लगाई गई है ग्रामीणों का कहना है कि कार्य संवेदक के द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि मेरा मर्जी हैं बोर्ड लगाए या नहीं लगाए आपलोग को जो मर्जी हैं करो मेरे पॉकेट में उच्चे उच्चे पदाधिकारी है तुमलोगों को जो करना है करो हम बोर्ड नही लगाएं गे
आखिर इस योजना में कितनी की लागत है यह जांच की विषय हैं आखिर कब तक चलेगी पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य की मनमानी इस खेल में कौन कौन हैं सामिल किन पदाधिकारी को किस तरह पहचाय गया धन जल्द ही होगा पर्दा फास देखते रहये जगदूत न्यूज़