मुकेश का पार्टी में इंट्री का फैसला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लेगें-भोला,जानें

पटना(रितेश राज वर्मा):पटना।राजद के प्रस्ताव पर वीआइपी ने राजद का धन्यवाद देते हुए कहा है मुकेश सहनी उसी के साथ गठबंधन या भविष्य की राजनीति के बारे में सोच सकते हैं जो निषाद समाज के बारे में सोचे।वहीं पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा आज सबको इस बात का अंदाजा हो गया है की हमारे नेता के साथ उनका समाज किस मजबूती के साथ खड़ा है।बोले,मुकेश सहनी ने अपने समाज के लिए न्याय की मांग की,आरक्षण का सवाल उठाया जो बड़े घटक दलों को रास नहीं आया। बोले,बिहार की सियासी बैतरणी निषाद समाज को साथ लिए बगैर कोई पार नहीं कर सकता। बोले, वीआइपी किस पार्टी के साथ जाएगी, ये पार्टी चीफ ही तय करेंगे।
जानें,राजद ने दिया सहनी को आफर

राजद नेता और लालू यादव के करीबी भोला यादव ने मुकेश सहनी को आफर देते हुए कहा है कि वे अगर बिना शर्त तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार करेंगे तो उनका राजद में एंट्री हैं। बोले,भोला यादव ये उनकी व्यक्तिगत राय है और मुकेश सहनी को फिर से बिहार महागठबंधन में शामिल किया जाए या नहीं ये तो शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगा। jna के अनुसार राजद के इस प्रस्ताव पर वीआइपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। मुकेश सहनी को कई मौके पर खुलकर लालू यादव की तारीफ करते हुए सुना जा चुका है। वे लालू की विचारधारा की कई बार सराहना भी कर चुके हैं।हलांकि बिहार की सियासत में अलग-थलग पड़े विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के लिए लालू यादव के करीबी ने आरेजडी ने शामिल में होने के लिए फार्मूला बताया है। वहीं राजद नेता भोला यादव ने कहा सहनी अगर बिना शर्त तेजस्वी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। जबकि राजद के इस प्रस्ताव के बाद वीआइपी ने प्रतिक्रिया देते हुए धन्यवाद कहा है। पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा बोचहां उपचुनाव में हमारे प्रदर्शन ने अन्य दलों के भ्रम को दूर कर दिया है।भाजपा की इसारा करते हुए कई बाटें कही।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :