खगड़िया सदर (कौशल कुमार): प्रखंड अंतर्गत गोपीटोल मे मिशन इन्द्रधनुष राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ अलौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामवृक्ष सदा, जहांगीरा पंचायत के मुखिया सोना देवी एवं M.O.I.C डॉ० श्री कृष्ण कुमार ने फीता काटकर गोपीटोला आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 57 से इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह अभियान दिनांक 2 मार्च से 9 मई 2022 तक होना है। इस अभियान मे 0-5 जन्म से पांच साल तक के बच्चों को छुटे हुए नियमित टिका दिलवाना अनिवार्य है। मौके सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, A.C.M.O रामनारायण चौधरी, केयर के अभीनंदन आनंद,मुखिया प्रतिनिधि श्री पप्पू यादव, युनीसेफ के ब्लॉक पदाधिकारी बी०एम०सी, रजनीश कुमार, व्यास मुनि यादव, आशा फेसिलेटर सबिता कुमारी, रेखा कुमारी , प्रवीण कुमार, RJD जिला अध्यक्ष अजीत कुमार, पंचायत अध्यक्ष, संजय यादव, जितेंद्र यादव, नंदकिशोर कु० , नितेश कु० , अरुण यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
एक भी बच्चा 0 माह से 5 वर्ष तक बच्चों एवं गर्भवती महिलाए टीका से वंचित न रहे, इसकी जिम्मेदारी हम सब की होगी साथ ही सोशल डिसटेन्स का ख्याल रखना अनिवार्य है।
अभियान में निर्धारित लक्ष्य के शत प्रतिशत
मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम अभियान का फीता काट कर किया गया शुभारंभ
Related articles