पत्रकार नगर, खगडिया।(आर आर बर्मा)आज दिनांक 12- 8 -2022 को अधिवक्ता प्राणेश कुमार के आवास सह माले कार्यालय में सीपीआई माले लिबरेशन का संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव सह माले नेता कामरेड अभय कुमार वर्मा माले जिला सचिव कामरेड अरुण कुमार दास खेत मजदूर सह माले नेता सुभाष सिंह माले नेता प्राणेश कुमार अधिवक्ता माले नेता सह किसान नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा एवं विपिन कुमार ने संयुक्त रुप से जिला मुख्यालय समाहर्ता के समक्ष दिनांक 18 -8-2022 को आयोजित होने वाले प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन के उपरांत किसानों से किया गया वादा केंद्र सरकार आज तक पूरा नहीं की है नेताओं ने आगे कहा कि आज भी गैरमजरूआ खास वकास भूमि जिसको सरकार भी मानती है कि किसान उसके रैयत हैं लेकिन किसानों को बकाश्त भूमि पर पूर्ण रैयत का दर्जा प्राप्त नहीं है
नेताओं ने आगे कहा कि बड़े जमींदार आज भी सरकार की जमीन पर सीलिंग की जमीन पर और भूदान की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं नेताओं ने समवेत स्वर से मांग किया कि ऐसी जमीन को चिन्हित कर सरकार गरीबों में बांटे नेताओं ने आगे कहा कि सरकार ने यह घोषणा किया था कि प्रत्येक गरीब को 5 डिसमिल जमीन भूमिहीनों को बास के लिए देंगे लेकिन खगरिया जिला में इस लक्ष्य को आज तक पूरा नहीं किया गया है नेताओं ने आगे कहा कि उल्टे गैरमजरूआ खास जमीन पर बसे गोगरी अंचल के बासदेवपुर पंचायत में बसे दलित गरीबों की झोपड़ी को पुलिस एवं समाती गुंडों ने उजाड़ दिया तथा तरह तरह के झूठे मुकदमे में फंसाया जिसका माले नेताओं ने निंदा की है
नेताओं ने आगे कहा कि माले के बढ़ते जनाधार को देखते हुए सामंती गुंडा गठजोड़ आज भी हमलावर है जिसका ताजा उदाहरण है कि माले नेता प्राणेश कुमार अधिवक्ता पर न्यायिक कार्य करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने हमला कर दिया नेताओं ने प्राणेश कुमार के सुरक्षा की मांग की है माले नेताओं ने यह भी मांग किया कि उक्त घटना में नामित व्यक्ति पार् अविलंब कार्रवाई किया जाए |
माले नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन के द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग किया की बासदेवपुर के गरीब दलितों पर पुलिसिया दमनात्मक कार्रवाई बंद हो नेताओं ने समवेत स्वर से मांग किया कि तमाम खास वकास भूमि को जोतने वाले को सरकार रैयत घोषित करें
नेताओं ने गंगा कोसी कटाव से विस्थापित एवं भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा देने की मांग की
वर्षों से परबत्ता अंचल के लेनिन नगर के लोगों खगड़िया प्रखंड के डहरैहिया और कौन्या के गरीब महादलित को भी अविलंब पर्चा देने के सवाल को रखा
माले नेताओं ने कहा कि किसानों मजदूरों और नौजवानों का 18 तारीख को आयोजित प्रदर्शन उक्त तमाम सवालों को लेकर है
माले नेताओं ने नवगठित महागठबंधन सरकार को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि नीतीश तेजस्वी के नेतृत्व वाली सरकार जनता के हित में काम करेंगे |