पत्रकार नगर, खगडिया( आर आर वर्मा)।नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत सीढ़ी घाट बांध के सटे गायत्री शक्ति पीठ के द्वारा युगी तीर्थ शांतिकुंज स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में श्री श्री 108 कुंडीय “गायत्री महायज्ञ” एवं सद्गुरु ज्ञान गंगा सद्ग्रन्थ स्थापना समारोह दिनांक 21.4.22 से 24.4.22 तक सीढ़ी घाट गायत्री शक्तिपीठ में मनाया जा रहा है।*वहीं.इस चार दिवसीय महायज्ञ में मारवाड़ी युवा मंच खगड़िया मिडटाउन शाखा द्वारा खगड़िया शाखा के सहयोग से “निःशुल्क शीतल पेयजल सेवा” का आयोजन किया गया है।। इस कार्यक्रम की संयोजक श्री मति संगीता बाजोरिया ने बताया कि गर्मियों में मारवाड़ी युवा मंच की शाखाएँ हमेशा ही अमृत जलधारा कार्यक्रम के तहत पानी पिलाने का पुनीत कार्य करती रही है। साथ ही खगड़िया शाखा अध्यक्ष सुजीत बजाज जी बताया कि चार दिवसीय इस कार्यक्रम में एम्बुलेंस सेवा भी प्रदान की जा रही है।खगड़िया शाखा सचिव महीप जैन जी ने कहा कि कलश यात्रा के दौरान भी एम्बुलेंस साथ मे चल रही थी। इस महायज्ञ में दोनों शाखाओं द्वारा बहुत ही पुण्य कार्य को किया जा रहा है।अध्यक्ष इशिता जैन ने कहा कि बैशाख मास में पानी पिलाने का बहुत ही महत्व है।
*जल ही जीवन है इस कहावत को चरितार्थ करते हुए शाखा सचिव स्वाति खेरिया सह संयोजक सोनी गोयल कोषाध्यक्ष खुशबू ड्रोलिया तथा मिड टाउन की सभी सदस्या इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरे तन मन धन के साथ जुटी हुई है।जो चर्चा का विषय बना है।
मारवाड़ी युवा मंच खगड़िया मिडटाउन शाखा द्वारा खगड़िया शाखा के सहयोग से “निःशुल्क शीतल पेयजल सेवा” का आयोजन
Related articles