.मामा-भांजी में प्रेम प्रसंग मामला पकड़ा तुल..और अब बिहार के सिवान में एक होमगार्ड जवान की पुत्री को मामा द्वारा शादी की नीयत से भगाने का मामला सामने आया
मामा-भांजी में प्रेम प्रसंग मामला पकड़ा तुल
JNA.आर आर वर्मा
सिवान।जी हां,लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधो पर लेने वाली पुलिस महकमा के जवान अब अपने ही घर और रिश्तेदार की हरकतों से इस कदर परेशान हो गए कि उन्होंने खुद अपने मदद की फ़रियाद थाने में लगाई है। jna. के अनुसार बिहार पुलिस महकमे में तैनात होम गार्ड के जवान ने अपने ही सगे साले के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। जबकि, बिहार के सिवान में एक होमगार्ड जवान की पुत्री को मामा द्वारा शादी की नीयत से भगाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अब इसको लेकर लड़की के परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। वहीं साथ ही बेटी की बरामदगी की मांग को लेकर अपह्रत की मां थाने में ही धरने पर बैठी है। लेकिन, लड़की के अपहरण के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। हलांकि अपह्रत की मां के अनुसार उसकी पुत्री 8 मई को सुबह में शौच करने गई थी, लेकिन उसके बाद घर पर नहीं पहुंची। जानकारी के अनुसार काफी खोजबीन में यह मालूम चला कि युवती के मामा ने ही शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद परिजनों ने 11 तारीख को इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसमे गांव के ही दीपक सिंह एवं उसकी पत्नी ज्योति कुमारी समेत अपहरणकर्ता सोनू कुमार सिंह के खिलाफ अपहरण का आरोप है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी है.इस तरह अबतक इस लड़की का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इधर, इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज हुसैन ने यह कहा है कि वो जल्द इस मामले में आरोपी युवक को अरेस्ट कर लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया है। इसमें तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं पुलिस महकमा सहित लोगों में चर्चा बना है।