मानसी- बदलाघाट-सहरसा सड़क निर्माण के संबंध में अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में मानसी के बलहा से बदलाघाट, चौथम होकर सहरसा को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे 95 के निर्माण हेतु अद्यतन प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि इस परियोजना के संबंध में एन सिन्हा इंस्टीट्यूट, पटना द्वारा सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट स्टडी किया जा चुका है और इसका प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है और इस पर सुनवाई भी हो चुकी है। सुनवाई पर आधारित प्रतिवेदन पर विशेषज्ञ समिति द्वारा अध्ययन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर संशोधन किया जाएगा। तत्पश्चात विशेषज्ञ समिति के प्रतिवेदन के आलोक में यथा आवश्यकता भू-अर्जन के संबंध में 11A में प्रथम अधिसूचना निर्गत किया जाएगा।

यह सड़क माॅं कात्यायिनी मंदिर के पूरब से होकर गुजरेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण से माँ कात्यायिनी देवी मंदिर पहुंचना सुगम होगा। साथ ही सहरसा जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा और कनेक्टिविटी में सुधार होगा। स्टेट हाईवे 95 को लेकर पूर्व में कई बैठकें की जा चुकी हैं। यह परियोजना एशिया डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित है और भूमि अधिग्रहण का सारा व्यय बिहार सरकार द्वारा वहन किया जाना है।इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय कुमार मिश्रा एवं वरीय उप समाहर्ता श्री राजन कुमार भी शामिल थे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :