Homeखगड़िया सदरमानसी- बदलाघाट-सहरसा सड़क निर्माण के संबंध में अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु...

मानसी- बदलाघाट-सहरसा सड़क निर्माण के संबंध में अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित,

खगड़िया सदर : जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में मानसी के बलहा से बदलाघाट, चौथम होकर सहरसा को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे 95 के निर्माण हेतु अद्यतन प्रगति के संबंध में जिलाधिकारी प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस परियोजना के संबंध में एन सिन्हा इंस्टीट्यूट, पटना द्वारा तैयार सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट स्टडी प्रतिवेदन पर सुनवाई भी हो चुकी है। सुनवाई पर आधारित प्रतिवेदन पर विशेषज्ञ समिति द्वारा अध्ययन एवं सौंपे गए प्रतिवेदन के आलोक में भू-अर्जन के संबंध में 11A में प्रथम अधिसूचना निर्गत किया जा रहा है।यह सड़क माॅं कात्यायिनी मंदिर के पूरब से होकर गुजरने वाली है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण से श्रद्धालुओं को प्रसिद्ध माँ कात्यायिनी देवी मंदिर पहुंचने में आसानी होगी। सहरसा जाने के लिए भी वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा एवं कोशी प्रमंडल के अन्य जिलों से भी सड़क सम्बद्धता की स्थिति में सुधार होगा। स्टेट हाईवे 95 के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई के संबंध मेंपूर्व में कतिपय बैठकें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हो चुकी हैं। यह परियोजना एशिया डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्तपोषित है और भूमि अधिग्रहण का सारा व्यय बिहार सरकार द्वारा वहन किया जाना है।इस बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री जनक कुमार भी शामिल थे।

Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
Related News

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here