पत्रकार नगर, खगड़िया(राहुल कुमार)।मातृत्व की पवित्रता को ‘मातृदिवस’ के रूप में बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में सम्मानित किया गया।
आज मातृदिवस के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में मातृत्व दिवस मनाया। आज हम मदर्स डे है इस दिन सभी अपनी माताओं के प्रति विशेष प्यार प्रकट करते हैं और प्यार प्रगट करने का तरीका अलग अलग होता है कोई गुलदस्ता देता है तो कोई पैर छूकर आशीर्वाद लेता है। कुल मिलाकर जैसी जिनकी मैं सोच होती है।वह उसी हिसाब से अपनी माताओं को खुश करने का प्रयास करता है और उनकी लंबी आयु की कामना करता है। यह कहना सही होगा कि मां बच्चे का रिश्ता सबसे खूबसूरत और एक अविभाज्य बंधन है।हमारे शास्त्रों में मां को भगवान के समान पूजनीय बताया गया है।इस संसार में मां की तुलना अन्य किसी से नहीं की जा सकती है।परिवार में मां का महत्व सबसे बड़ा होता है। घर परिवार को संभालने के साथ-साथ मां अपनी संतान का पालन पोषण भी करती है और उसका प्रत्येक दुख दर्द दूर करने के लिए दिन-रात सजग रहती है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बचपन प्ले स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बच्चे की माताओं के द्वारा केक काट कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। वही बच्चे के द्वारा अपनी मां को केक खिलाकर और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेकर हैप्पी मदर्स डे बोलकर उन को खुश करने का प्रयास किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि भारतीय समाज में सबसे महत्वपूर्ण संबंध मां का माना जाता है हमारे वेद ग्रंथों में मां को जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी माना गया। जिसका अर्थ है मां और मात्रिभूमे स्वर्ग से भी अधिक महत्व रखते हैं हमारी परंपराओं में स्वर्ग सुख को भी मां के सानिध्य एवं प्रेम के आगे नगण्य माना गया है। बचपन प्ले स्कूल खगड़िया द्वारा आयोजित मातृत्व दिवस पर बच्चों ने इस भावना को समझा।बच्चे जब भी दुख पीड़ा में होते हैं तो उनके मुंह से निकलने वाला शब्द मां ही होता है।मां हमेशा बच्चों को दुख दूर करने के लिए तैयार और तत्पर रहती है उसके सामने खुशियां बिखेर देती है। बचपन प्ले स्कूल खगड़िया के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि मासूम बच्चे में मां के प्रति सम्मान के साथ उनका अनुसरण करने की आदत विकसित हो।यदि यह विचार बच्चों को दिलो दिमाग में बैठ जाता है तो अपने बच्चों के पीछे पीछे दौड़ कर अपनी बात मनवाने के लिए माताओं को उनके पीछे नहीं भागना पड़ेगा। इस अवसर पर गीत संगीत का भी कार्यक्रम हुआ बचपन प्ले स्कूल खगड़िया इस कार्यक्रम को करने के उद्देश्य को लेकर सफल रहा जिसमें बच्चे को यह समझाने बताने का प्रयास किया गया की मां उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है कार्यक्रम को सफल बनाने में बचपन प्ले स्कूल की टीचर विभा सिंह सिल्की कुमारी अंजली कुमारी अर्चना कुमारी जागृति कुमारी का योगदान रहा इस अवसर पर स्कूल के बच्चे के माताओं के साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मातृत्व की पवित्रता को ‘मातृदिवस’ के रूप में बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में सम्मानित किया गया।
Related articles