*माता शैल देवी के द्वारा मिला प्यार का कर्ज कभी नहीं उतार पाऊंगा :पूर्व विधायक रणवीर यादव*
*पूर्व सांसद स्व0 रामशरण यादव की धर्मपत्नी शैल देवी के निधन पर लोगों ने व्यक्त किया गहरा शोक -संवेदना*
मानसी/खगड़िया,(आर आर वर्मा).
(23 जूलाई 2022)
पत्रकार नगर,खगड़िया के दो बार सांसद व तीन बार विधायक रह चुके स्वर्गीय रामशरण यादव की धर्मपत्नी शैल देवी के आकस्मिक निधन की खबर सुन पूर्व विधायक रणवीर यादव काफी भावुक हो गये और उनके आँखों से आँसू बरबस छलक उठा।उनसे मिलने वाले उनके करीबी ने उन्हें सांत्वना दिया।श्री यादव उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम काफी मर्माहत हैं।उन्होंने मुझे बचपन में अपनी माँ की तरह पाला पोशा और प्यार-स्नेह से माखन- मिश्री खिलायी, जो हमे जीवन पर्यन्त याद रहेगा।उनके द्वारा बचपन में दिया गया प्यार का कर्ज कभी नहीं उतार पाऊँगा। उन शक्ति स्वरूपा माता को मैं सहृदय शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि सुमन समर्पित करता हूँ।
वहीं माता शैल देवी के निधन पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जिला परिषद् अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव,अधिवक्ता सत्येयूवीर, युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव,युवा नेता अमीष अमोल, दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू नेता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं गायक गीता कुमार यादव ने गहरा शोक- संवेदना व्यक्त किया और शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि सुमन समर्पित किये।
सनद रहे कि शैल देवी जहां पूर्व सांसद स्वर्गीय रामशरण यादव की धर्मपत्नी, पूर्व विधायक रणवीर यादव की बड़ी माँ,पूर्व विधायक पूनम देवी यादव व जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव की बड़ी सासू माँ,पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष स्वर्गीय सुशीला देवी की सासू माँ एवं पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष श्वेता भारती की ददिया सासू माँ होंने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त था।