मांझी ने मुख्यमंत्री रहते जनहित में लिए 34 निर्णय:- डॉ० दानिश रिजवान

मांझी ने मुख्यमंत्री रहते जनहित में लिए 34 निर्णय:- डॉ० दानिश रिजवान
Jna.रितेश राज वर्मा
पटना 1 अगस्त 2022 ( सोमवार )
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि हम के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कॉमन स्कूलिंग सिस्टम, किसानों को मुफ्त बिजली, गरीबों के मकान बनाने के लिए जमीन, क्लास वन से ग्रेजुएट तक बच्चों को निशुल्क शिक्षा, बेरोजगारों को 5000 बेरोजगारी भत्ता आदि निर्णय उन्होंने मुख्यमंत्री रहते जनहित में 34 निर्णय लिए थे।
डॉक्टर दानिश ने कहा कि जीतन राम मांझी की सरकार कुछ दिन और उनकी सरकार सत्ता में रहती तो उन के कैबिनेट की बैठक से आम और गरीब लोगों को ध्यान में रखकर लिए गए 34 निर्णय, वह आज जमीन पर दिखता ‌। जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को जरूर मिलता।
डॉ० दानिश ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारे 34 निर्णयों में आंशिक परिवर्तन कर कुछ निर्णय को उन्होंने अपने अस्तर से लागू भी किया है । हमारी पार्टी इस पहल के लिए उन्हें सराहना भी करती रही है। लेकिन आज भी हमारी पार्टी के एजेंडे में वह 34 निर्णय है। सभी 34 निर्णयों को लागू कराना हम पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की पहली प्राथमिकता है। हमारी पहली प्राथमिकता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री काल में लिए गए 34 निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाना और उसे लागू कराना हमारी पार्टी की पहली प्राथमिकता है। हम अपने एजेंडे पर आज भी कायम हैं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :