पटना (आर आर वर्मा)।हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव लाल मांझी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 28 अप्रैल को पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों के साथ दिन के समय 11:00 बजे से बैठक बुलाई गई है ।
ध्रुव लाल मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी दलितों और गरीबों की पार्टी है। पार्टी नेतृत्व ने अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण जवाबदेही मुझे दी है, निश्चित तौर पर ज्यादा जनसंख्या अनुसूचित जाति/जनजाति की है जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी के विचारों को मानने वाली है ।
ध्रुव लाल मांझी ने कहा कि जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान और पार्टी में अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर 28 अप्रैल को मांझी आवास पर जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार ने दी।
मांझी आवास पर 28 अप्रैल को अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष की बैठक:- हम
Related articles