पटना : (JNA रवि वर्मा)हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 12एम स्टैंड रोड पटना आवास पर हम पार्टी द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, बिहार सरकार में लघु जल संसाधन/अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वां जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
डॉक्टर संतोष मांझी ने चिराग पासवान को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि चिराग पासवान अभी विचलित हैं, कुछ पाना चाहते हैं, इस चक्कर में वह दुहाई दे रहे हैं । संविधान तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने बना दिया । संविधान तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ऐसा बना दिया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और संविधान पर यहां कोई खतरा नहीं । कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चिराग पासवान ऐसे लोग हैं, जो संविधान पर विश्वास नहीं रखते हैं । इसलिए उनको लगता है कि संविधान को बचाना है बाकी देश संविधान से चलता है । देश में शांति है और बिहार में शांति है । बाबा साहब के दिए हुए संविधान के कारण राज्य भी चल रहा है और देश भी चल रहा है । संविधान के कारण ही हम प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। इसलिए हम नहीं समझते कि ऐसा कुछ है जो चिराग पासवान कहना चाहते हैं।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वां जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री (विधायक) डॉक्टर अनिल कुमार, श्री बीएल वैश्यन्त्री, इं देवेंद्र मांझी,दीपक ज्योति, राजेश्वर मांझी, श्याम सुंदर शरण, प्रो तौसीफुर रहमान खान, राजीव, बलमा बिहारी, राजन सिद्दीकी, गीता पासवान, प्रफुल्ल चंद्रा, रत्नेश पटेल, नितीश दांगी, विजय यादव, रामविलास प्रसाद, मुकेश चंद्रा, महेंद्र सदा, रविंद्र शास्त्री, अनिल यादव, अनिल रजक, श्रवण कुमार, रघुवीर मोची, सुनीता अशोक, मो सैफुद्दीन, रोशन कुमार, आकाश कुमार, दीपक कुमार, सुरेश मुखिया बिंद, आशुतोष राणा, राजन राज आदि हम नेताओं ने उनके जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित की।