जयपुर राजस्थान(जे पी शर्मा): राज श्री साहित्य अकादमी के तत्वाधान में राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विशाल मिश्रा रहे। आमंत्रित कवि राजू छत्तीसगढिया, मणिमाला शर्मा, वीना सोनी, संध्या मिश्रा, बैंकुठ महानंद देवभूई, शिव सागर मौर्य, महेंद्र कुमार व अन्य ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपनी रचनाओं द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।सपना अग्रवाल ने बेटी दिवस पर काव्य पाठ किया । कार्यक्रम के आरम्भ मे संस्थापक राजेन्द्र कुमार राज द्वारा सभी कवियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम शुभारंभ की घोषणा की। मंच का संचालन रश्मि मृदुलिका द्वारा किया गया| काव्य सम्मेलन में राजश्री साहित्य अकादमी के अध्यक्ष पंकज जोशी और सचिव ज्योति महाजन उप संचालिका सपना अग्रवाल उपस्थित रहे। अंत मे मंच संचालिका रश्मि मृदुलिका द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की|