मधेपुरा( मोहम्मद अनसार आलम ): चौसा पुलिस ने गुरूवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने नौ बोतल विदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि लौआलगान पूर्वी के खोपड़ियां गांव वार्ड 09 में एक महिला अपने घर मे शराब का कारोबार कर रही हैं । सूचना मिलते ही एएसआई प्रदीप कुमार,महिला कांस्टेबल रीना कुमारी व भारती कुमारी के साथ छापेमारी की गयी तथा सूचना के आधार पर ठिकाने पर पुलिस ने सबसे पहले खोपड़ियां गांव के माधव सिंह के घर छापेमारी की गई।छापेमारी मे शिक्षक माधव सिंह की पत्नी संजो देवी घर के आगे सड़क के किनारे 7.50 एमएल की बोतल विदेशी शराब छुपाकर भागने का कोशिश करने लगी।जिसे शक होने पर तलाशी के क्रम मे महिला कारोबारी से 7.50 एमएल की नौ बोतल विदेशी शराब की बरामदगी हुई। शराब बरामद होते ही महिला पुलिस ने तत्काल शराब कारोबारी संजो देवी को अपनी हिरासत मे ले लिया शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी से एक बार फिर से कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी ओर नाबालिग के अपहरण के मामले ने घोषइ पंचायत के कनवाराही वॉर्ड नम्बर 02 निवासी मो मुबारक को गुरुवार की रात्रि मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया विदित हो की लगभग पांच दिन पूर्व घोषण पंचायत से एक नाबालिग लड़की गायब हो गयी थी और गायब लड़की के पिता के आवेदन के आधार पर एक महिला सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया था जिस आलोक मे मो मुमताज के रूप मे एक की गिरफ्तारी की गयी है अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बड़ी खबरें :
- बिहार के सभी सीटों पर बसपा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी उन्होंने कहा इंडिया और एनडीए गठबंधन को मात देने के लिए बसपा तैयार है ...
- भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की बैटरी के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया
- बिहार में सभी लोकसभा क्षेत्र सीटों पर बसपा उम्मीदवार खड़ा करेंगी , प्रत्येक वार्ड में बनाऊंगा बसपा का सक्रिय सदस्य– जिला अध्यक्ष
- हैंडलूम विशेषज्ञों की असम में मेगा मीट, पानीपत से कारोबारी पहुंचेंगे
- विश्व सनातन संघ ने कवियों को किया काव्य शिरोमणि उपाधि से सम्मानित
- आरपीएफ पुलिस ने चोरो के गैंग के सात सदस्यों को धर धर दावोचा
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- संजय सिंह कुशवाहा पार्टी के मजबूत साथी थे:जदयू प्रदेश अध्यक्ष
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी, पूनम ने कहा थैंक्स डॉक्टर
- पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी