महागठबंधन के नेता नीतिश के 31 मंत्रियों ने लिया शपथ,जानें कौन किसको मिला विभाग,बोलें नीतीश मंत्रीमंडल की बैठक भी है

महागठबंधन के नेता नीतिश के 31 मंत्रियों ने लिया शपथ,जानें कौन किसको मिला विभाग,बोलें नीतीश मंत्रीमंडल की बैठक भी है
पटना/नेटवर्क डेस्क/रितेश राज वर्मा सुवे में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब नीतीश सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।JNA के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गृह विभाग, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग, विजय कुमार चौधरी को वित्त विभाग, राजद नेता तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री पद दिया गया।वही सीएम नीतीश को गृह, निगरानी, निर्वाचन और सामान्य प्रशासन जबकि तेजप्रताप को वन पर्यावरण विभाग वहीं तेजस्वी को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य
विजय चौधरी को वित्त वाणिज्य, संसदीय कार्य सुपौल के बिजेंद्र यादव को ऊर्जा, योजना,राजद क आलोक मेहता को राजस्व और भूमि सुधार विभाग,वहीं आफाक आलम को पशु मत्स्य संसाधन विभाग,जबकि मंत्री अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग ,तो श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास,ज्ञात हो कि बिहार में नवगठित मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए मंगलवार को राजद के 16, जनता दल (यूनाइटेड) जदयू के 11, कांग्रेस के दो तथा एक निर्दलीय सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी।हलांकि राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में 31 विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बोले,सीएम 4 बजे मंत्रियों की बैठक होगी। वहीं म्हागठबंधन के नेताओं में कई तरह के चर्चा करते दिखे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

बड़ी खबरें :