मध्य विद्यालय रसौंक के बरीय शिक्षक मो०अली असगर अवकाश ग्रहण करने के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन
Jna.ब्रजेश विभू
पत्रकार नगर, खगडिया।दिनांक 31/ 01/2023 को मध्य विद्यालय रसौंक खगड़िया से सेवानिवृत्त हुए। लगभग 13 साल का समय रसौंक पंचायत के मध्य विद्यालय रसौंक के बरीय शिक्षक मो०अली असगर अवकाश ग्रहण करने के उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता मंच संचालन सुधा भारती ने की।वक्ताओं एक स्वर से वोले, इनके शिक्षण कार्यकाल में लगभग सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हुआ, और सभी ग्रामीण भी बहुत खुश रहते थे।वक्ताओं ने कहा रसौंक में ग्रमीण अवकाश ग्रहण बात सुन काफी उदासीन हैं।इधर विद्यालय के शिक्षक सुरेश रजक ने कहा आज हम लोगों को इनके साथ किए गए कार्यों को लेकर उदासीन है। बोले उनके कार्यकुशलता के कारण विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर बढ़ता रहा।मौके पर कई शिक्षक मौजुद दिखे।इधर jna के अनुसार मोके पर मोहम्मद अली असगर वरीय शिक्षक मध्य विद्यालय का रशौक के विदाई समारोह में अहम भूमिका दिखी। वहीँ सचिव संगीता देवी, शिक्षक विनोद प्रसाद सिंह, सुधांशु कुमार, मोहम्मद इंतियाज आलम, मोहम्मद महबुब आलम, मोहम्मद खुदसर, जितेंद्र कुमार ,श्रीमती रीता कुमारी, सुशीला कुमारी ,बीबी जिन्त प्रवीण ,खुशबू कुमारी, विभा कुमारी, प्रबीर कुमार निराला,अमन कुमार,मो० इश्तियाक आलम सहित दर्जनों शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।