खगड़िया(कौशल कुमार): सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी के मध्य विद्यालय बेला सिमरी के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में पठन ~पाठन मन मर्जी ढंग से चलाने, विद्यालय में मौजूद शौचालय को छात्र छात्रों को उपयोग में नहीं दिया जाना, एक भी क्लास रूम में पंखा नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानी होने के कारण, विद्यालय के लोहे को कवारी में बेचे जाने कारण , बिना साफ किए हुए तेलीय बर्तन में खाना खिलाने को लेकर एवं अन्य कारणों को लेकर खगड़िया बखरी मुख्य मार्ग को किया जाम, ग्रामीणों की सूचना मिलते ही गंगौर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ,A S I मनोज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे पहुंचते ही मौजूद छात्र छात्रों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाए । उसके बाद उग्र छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य अनिल तांती, मुखिया अनिल कुमार,
सरपंच दिलीप केसरी, उपसरपंच मोहित कुमार ने छात्र छात्राओं के विद्यालय में होने वाले परेशानियों से अवगत हुए। सोचने की बात है इस विद्यालय में प्रथम से अष्टम वर्ग तक के बच्चो को पढ़ाया जाता है लेकिन एक भी क्लास में पंखा नहीं है ना ही बिजली है छात्रों ने पंखा लगवाने की बात कही तो प्रधानाध्यापक दीपक कुमार भारती ने हर एक छात्र छात्राओं को 50 ~ 50 रू० देने की बात कहे तभी पंखा लगेगा। जिला परिषद सदस्य अनिल तांती ने कहा दोषी शिक्षक जो भी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे।
बड़ी खबरें :
- आरपीएफ पुलिस ने आरपीएफ के 39 वें स्थापना दिवस पर केक काट कर मनाया
- लोकसभा चुनाव तैयारी हेतु हर एक कायर्कता अभी से लग जाए तभी हम लोकसभा चुनाव को आसानी से जीत सकेंगे
- बैडमिंटन में स्नेहा और टेबल टेनिस में आर्यन ने स्वर्ण पदक जीता
- धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चहिए। सचिन कपूर
- काव्यस्थली साहित्यिक मंच के प्रथम वार्षिकोत्सव पर रचनाकारों ने लिया बढचढ कर भाग
- 15 आयु वर्ग शतरंज खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बेतिया रवाना
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वें जयंती समारोह कांग्रेस कार्यालय खगड़िया धूम धाम से मनाया
- धुमधाम से मनायी गई पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 109वीं जयंती समारोह
- शिक्षा सेवक द्वारा वेतन वृद्धि के मांग को पूरा होने पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिए धन्यवाद
- स्वच्छता ही सेवा के तहत लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत स्वच्छता ग्राही द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया
मध्य विद्यालय बेला सिमरी के छात्र छात्राओं ने विद्यालय के कुव्यवस्था को लेकर किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES