मदद फाउंडेशन के सदस्य कैलाश सिंह बरसिंहपुरा ने होटल को भी बनाया समाज सेवा स्थल
जे पी शर्मा
जयपुर राजस्थान। जानकारी के अनुसार जयपुर सीकर रोड़ NH -52 पलसाना बायपास पर स्थित होटल दरबार रसोई करीब 6 माह से संचालित है होटल का व्यवसाय अक्षर अपनी रोजी रोटी लिए किया जाता है लेकिन कैलाश सिंह की सोच उसे हटकर है उनका कहना है कि मेरी कर्म स्थली पर आया हुआ कोई भी व्यक्ति जैसे पैदल राहीगीर व गरीब भूखा न जाए साथ ही देश के जवानों को खासकर फौज में सेवा करने वाले फौजियों को अपने लागत मूल्य से 50% रियायत दरों पर चाय नाश्ता उपलब्ध करवाना कैलाश सिंह का उद्देश्य है बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की कमाई तो हर कोई कर सकता है लेकिन मानव सेवा करना बहुत बड़ा कठिन काम है इसलिए मुझे माता-पिता से प्रेरणा मिली की मानव सेवा तथा देश सेवा से बढ़कर कोई धन नहीं है