Home राजस्थान मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे रैली निकालकर दिया संदेश*

मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे रैली निकालकर दिया संदेश*

0
मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे रैली निकालकर दिया संदेश*

रिपोर्टर-अनिल कुमार गर्ग
लोकेशन-श्रीकरणपुर
दिनांक-14-अप्रैल-2024

*मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे रैली निकालकर दिया संदेश*
श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर (अनिल कुमार गर्ग )लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम (सतरंगी सप्ताह) के आयोजन किये जा रहे है इसी के तहत स्वीप प्रभारी राजकुमार नागपाल ने जानकारी देते हुऐ बताया की समर्पित सतरंगी सप्ताह के पांचवे दिन युवाओं ने हाथ पर पीले रंग का रिबन बांधकर और पीले रंग की कैप धारण कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने एवं बिना भय,लोभ,लालच के निर्भय होकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिये का सन्देश दिया एवं युवाओ ने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वोट करेंगे वोट करेंगे की थीम पर आमजन को अनिवार्य मतदान कराने हेतु प्रेरित किया।इस मौके पर सीडीपीओ रमनदीप कौर ने युवाओं को मतदान का महत्व बताते हुए अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई।रैली उपखंड कार्यालय से सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नायब तहसीलदार जगदीश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुऐ पंचायत समिति कार्यालय में सम्पन्न हुई।रैली में राजकीय महाविद्यालय,आईटीआई, ज्ञान ज्योति महाविद्यालय के सैकडो विद्यार्थियो एवं महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता शामिल हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here